menu-icon
India Daily
share--v1

प्राण प्रतिष्ठा से पहले सामने आईं राम मंदिर की मनमोहक तस्वीरें, जानें मंदिर की खासियत

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ने 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले राम मंदिर की मनमोहक तस्वीरें जारी की हैं. आप भी देखें.

राम मंदिर की मनमोहक तस्वीरें

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ने 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले राम मंदिर की मनमोहक तस्वीरें जारी की हैं.

तस्वीरों से नहीं हटेगी नजर

राम मंदिर की ये तस्वीरें इतनी भव्य और शानदार हैं कि आपकी इनसे नजर ही नहीं हटेगी.

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है.

पूरे देश में जश्न का माहौल

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. चारों दिशाओं में केवल राम के भजन सुनाई दे रहे हैं.

राम मंदिर की खासियत

बता दें कि यह राम मंदिर परम्परागत नागर शैली में बनाया जा रहा है. राम मंदिर तीन मंजिला होगा और प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट रहेगी. मंदिर में कुल 392 खंभे व 44 द्वार होंगे.

राम मंदिर की खासियत

मुख्य गर्भगृह में प्रभु श्रीराम का बालस्वरूप होगा. वहीं इसके पहले तल पर श्रीराम का दरबार होगा

मंदिर में 5 मंडप

मंदिर में 5 मंडप बनाए गए हैं. इसके साथ मंदिर के समीप पौराणिक काल का सीताकूप विद्दमान किया जाएगा.

मंदिर में नहीं आएगी नमी

मंदिर की जमीन को नमी से बचाने के लिए 21 फीट ऊंची प्लिंथ ग्रेनाइट से बनाई गई है.