फोटो: दिल्ली में हर तरफ पानी ही पानी, 10 तस्वीरों में देखें यमुना का रौद्र रूप
Flood In Delhi: दिल्ली के यमुना नदी में आई बाढ़ का पानी अब शहरों में घुसने लगा है. निचले इलाकों के लोग बेघर हो रहे हैं. इन 10 तस्वीरों से दिल्ली के हालात और यमुना का रौद्र रूप समझिए.
दिल्ली में जलस्तर बढ़ने की वजह से जीटी करनाल रोड पर यातायात रोक दी गई है. सड़कों पर बस की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है.
दिल्ली में जलस्तर बढ़ने की वजह से जीटी करनाल रोड पर यातायात रोक दी गई है. सड़कों पर बस की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है.
2/9
Courtesy: delhi flood###delhi weather
दिल्ली के निचले हिस्सों में रहने वाले लोग बेघर हो रहे हैं. उनके घरों में पानी भर गया है.
दिल्ली के निचले हिस्सों में रहने वाले लोग बेघर हो रहे हैं. उनके घरों में पानी भर गया है.
3/9
Courtesy: delhi flood###delhi weather
वहीं, जलस्तर और बाढ़ से बढ़ रहे घतरे को देखते हुए लोग ट्रक और ट्रैक्टर के सहारे घर सामान किसी सुरक्षित जगह पहुंचा रहे हैं.
वहीं, जलस्तर और बाढ़ से बढ़ रहे घतरे को देखते हुए लोग ट्रक और ट्रैक्टर के सहारे घर सामान किसी सुरक्षित जगह पहुंचा रहे हैं.
4/9
Courtesy: delhi flood###delhi weather
घरों में नाले का पानी घुसने से कीड़े और सांप का खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे में हर कोई ऊंची सतह की तलाश कर वहां अपना आशियाना बसाए हुए है.
घरों में नाले का पानी घुसने से कीड़े और सांप का खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे में हर कोई ऊंची सतह की तलाश कर वहां अपना आशियाना बसाए हुए है.
5/9
Courtesy: delhi flood###delhi weather
वजीराबाद में सिग्नेचर ब्रिज के पास गढ़ी मांडू गांव जलमग्न हो गया है. ज्यादातर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और बाकी को नावों की मदद से बचाया जा रहा है.
वजीराबाद में सिग्नेचर ब्रिज के पास गढ़ी मांडू गांव जलमग्न हो गया है. ज्यादातर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और बाकी को नावों की मदद से बचाया जा रहा है.
6/9
Courtesy: delhi flood###delhi weather
सिविल लाइंस-चन्दगीराम अखाड़ा से राजघाट आने वाले रास्ते पर बाढ़ का पानी भर जाने के बाद एक तरफ के इस पूरे रूट को गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद किया गया है. राजघाट से सिविल लाइंस की तरफ जाने का रास्ता ही खुला है.
सिविल लाइंस-चन्दगीराम अखाड़ा से राजघाट आने वाले रास्ते पर बाढ़ का पानी भर जाने के बाद एक तरफ के इस पूरे रूट को गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद किया गया है. राजघाट से सिविल लाइंस की तरफ जाने का रास्ता ही खुला है.
7/9
Courtesy: delhi flood###delhi weather
नॉर्थ और साउथ दिल्ली के बीच आने-जाने के लिए आउटर रिंग रोड से वजीराबाद ब्रिज, पुश्ता रोड और विकास मार्ग से होते हुए या आउटर रिंग रोड से अरिहंत मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग और विकास मार्ग से होते हुए जाएं.
नॉर्थ और साउथ दिल्ली के बीच आने-जाने के लिए आउटर रिंग रोड से वजीराबाद ब्रिज, पुश्ता रोड और विकास मार्ग से होते हुए या आउटर रिंग रोड से अरिहंत मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग और विकास मार्ग से होते हुए जाएं.
8/9
Courtesy: delhi flood###delhi weather
यमुना का पानी सड़क पर आने से इन रास्तों पर ट्रैफिक प्रभावित है. वहीं, दिल्ली में कई जगहों पर कांवड़ियों का मूवमेंट है इसलिए डायवर्जन किया जा रहा है.
यमुना का पानी सड़क पर आने से इन रास्तों पर ट्रैफिक प्रभावित है. वहीं, दिल्ली में कई जगहों पर कांवड़ियों का मूवमेंट है इसलिए डायवर्जन किया जा रहा है.
9/9
Courtesy: delhi flood###delhi weather
ईस्ट और वेस्ट दिल्ली के बीच आने-जाने के लिए पंजाबी बाग चौक से रिंग रोड, अरिहंत मार्ग, आउटर रिंग रोड और वजीराबाद ब्रिज होते हुए जा सकते हैं या फिर पंजाब बाग चौक से रिंग रोड, धौला कुआं, सराय काले खां और रिंग रोड से होते हुए विकास मार्ग की तरफ जा सकते हैं.
ईस्ट और वेस्ट दिल्ली के बीच आने-जाने के लिए पंजाबी बाग चौक से रिंग रोड, अरिहंत मार्ग, आउटर रिंग रोड और वजीराबाद ब्रिज होते हुए जा सकते हैं या फिर पंजाब बाग चौक से रिंग रोड, धौला कुआं, सराय काले खां और रिंग रोड से होते हुए विकास मार्ग की तरफ जा सकते हैं.