बिहार के बक्सर में नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है.
इस हादसे के बाद NDRF और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
इस ट्रेन हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां से गंभीर रूप से घायल 20 लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की. इसके बाद उन्होंने रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर घायलों का हाल जाना.
इस हादसे के बाद राजधानी समेत लगभग दो दर्जन ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल से पंडित दीनदयाल जंक्शन के बीच रोकना पड़ा.