'फादर्स डे' पर वरुण ने दिखाई बेटी की झलक, पिता का हाथ पकड़े दिखीं डेविड धवन की पोती
16 जून यानी आज फादर्स डे मनाया जा रहा है. ऐसे में वरुण धवन ने भी अपनी बेटी संग एक फोटो शेयर की है और अपने आप को उन्होंने फादर्स डे पर विश किया है. एक्टर की बेटी की पहली झलक देख हर कोई इनको शुभकामनाएं दे रहा है. वरुण धवन ने इस फोटो के साथ काफी खूबसूरत कैप्शन लिखा है जो कि जमकर वायरल हो रहा है.
वरुण धवन
16 जून यानी आज फादर्स डे मनाया जा रहा है. ऐसे में वरुण धवन ने भी अपनी 13 दिन की बेटी की एक झलक दिखाई है. इस फोटो को देखने के बाद फैंस एक्टर को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
फोटो शेयर की
वरुण धवन ने अभी हाल ही में एक फोटो शेयर की है जिसमें उनकी बेटी उंगली पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं.
प्यारा सा कैप्शन लिखा
वरुण धवन ने इस फोटो के साथ बहुत ही प्यारा सा कैप्शन लिखा - 'फादर्स डे की शुभकामनाएं. मेरे पापा ने मुझे सिखाया है कि इस दिन को मनाने का सबसे अच्छा तरीका परिवार के लिए बाहर जाकर काम करें तो मैं भी यहीं करूंगा.'
बेटी का पिता
इसके आगे वरुण धवन ने लिखा- 'एक बेटी का पिता बनने से ज्यादा खुशी की बात कुछ भी नहीं हो सकती है.'
परिणीति ने किया कमेंट
वरुण की इस फोटो पर कई बॉलीवुड सितारों ने भी कमेंट किया. परिणीति चोपड़ा ने कमेंट करते हुए लिखा- तू बड़ा हो गया रे.
एक्टर का वर्कफ्रंट
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता पिछले साल फिल्म ‘बवाल’ में दिखाई दिए थे जिसमें जाह्नवी कपूर भी नजर आईं थीं.
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’
वहीं वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ हैं. जो कि इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है.