menu-icon
India Daily
share--v1

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत Transgender, देखें तस्वीर

Top famous transgender: नताशा बिस्वास भारत की सबसे खूबसूरत ट्रांसजेंडर मॉडल हैं जो कि गुरुग्राम में मिस ट्रांसजेंडर क्वीन का खिताब जीत चुकी हैं.

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत Transgender, देखें तस्वीर

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत Transgender, देखें तस्वीर

नताशा बिस्वास

नताशा बिस्वास भारत की सबसे खूबसूरत ट्रांसजेंडर मॉडल हैं जो कि गुरुग्राम में मिस ट्रांसजेंडर क्वीन का खिताब जीत चुकी हैं.

एमेलिया मालटेपे

बांग्लादेश की रहने वाली एमेलिया मालटेपे भी काफी सुंदर ट्रांसजेंडर हैं और इनका सपना मिस वर्ल्ड जीतने का है.

थालिता जांपिरोल्ली

थालिता जांपिरोल्ली भी एक ट्रांसजेंडर है. थालिता साओ पोलो में अपना सेक्स बदलवाया. 18 साल की उम्र में इन्होंने अपना सेक्स सर्जरी कराई थी जो कि इन्होंने अपनी दादी के पैसों से कराई.

जेना तालाकोवा

कनाडा की जेना तालाकोवा एक ट्रांसजेंडर मॉडल हैं जो कि एक रिएलिटी शो का हिस्सा भी रही हैं. साल 2012 में जेना को मिस यूनिवर्स कनाडा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से रोक दिया गया था. हालांकि, बाद में जेना ने केस लड़ा और वह केस जीतीं.

इनेस राऊ

इनेस राऊ एक प्लेबॉय मॉडल हैं जो कि 24 साल की है. इनेस राऊ न्यूयॉर्क सिटी में रहती हैं.

कारमेन करेरा

कारमेन करेरा जो कि अमेरिका के रिएलिटी टीवी शो की बड़ी स्टार हैं. कारमेन फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा नाम है.