बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी की थी. दोनों की शादी के बाद काफी हंगामा हुआ, कुछ ने इनकी शादी को सपोर्ट किया तो वहीं कुछ यूजर्स ने सोनाक्षी को ट्रोल किया. हालांकि, एक्ट्रेस की अपनी मर्जी है इसमें कोई और कुछ कहने वाला कौन होता है.
सोनाक्षी सिन्हा के घर पर भी उनकी और जहीर की शादी को लेकर थोड़ी अनबन थी लेकिन बाद में सब मान गए. सोनाक्षी सिन्हा ने अभी हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी विदाई की फोटो शेयर की है जो कि काफी पसंद की जा रही है.
अब इस बीच सोनाक्षी ने अपनी मां और पिता संग फोटो साझा की है जिसमें उनकी मां और पिता दोनों इमोशनल दिख रहे हैं. फोटो को साझा करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा- मां को जब इस बात का एहसास हुआ कि उनकी बेटी विदा होने वाली है तो वो फफक-फफक के रोने लगीं. तब मैंने उनको समझाया कि मां चिंता मत करो जूहू से ब्रांदा 25 किमीं की दूरी पर है.
इसके बाद सोनाक्षी ने आगे लिखा कि आज मैं उन्हें थोड़ा मिस कर रही हूं लेकिन मैंने भी अपने आप को यही कहके समझाया कि जूहू से ब्रांदा 25 किमीं की दूरी पर है. मुझे विश्वास है कि संडे को सिंधी कढ़ी जरूर बनी होगी.
सोनाक्षी की इस फोटो को देख कई सितारों ने रिएक्ट किया है. इसके अलावा एक्ट्रेस के पति जहीर इकबाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इमोशनल वाली इमोजी और हार्ट वाली इमोजी शेयर की है.