menu-icon
India Daily
share--v1

पहली बार Miss Universe में सऊदी की Rumi Alqahtani बिखेरेंगी हुस्न का जलवा

Miss Universe Rumi Alqahtani: मिस यूनिवर्स में अलग-अलग देशों की हसीनाएं अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हैं. इस बार इस कंपटीशन में सऊदी अरब भी एंट्री कर रहा है. यह पहली दफा होगा जब सऊदी इस मिस यूनिवर्स में पार्टिसिपेट करने वाला है. साल 2024 के मिस यूनिवर्स में सऊदी की ओर से Rumi Alqahtani अपने हुस्न का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं.

India Daily Live
Courtesy: @rumyalqahtani

Rumy Alqahtani

Rumy Alqahtani

Courtesy: @rumyalqahtani

Rumy Alqahtani

मिस यूनिवर्स 2024 में इस बार सऊदी अरब भी पार्टिसिपेट करेगा.

Courtesy: @rumyalqahtani

Rumy Alqahtani

सऊदी की ओर से Rumy Alqahtani मिस यूनिवर्स 2024 में भाग लेंगी.

Courtesy: @rumyalqahtani

Rumy Alqahtani

इसकी जानकारी खुद Rumy Alqahtani ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर दी है.

Courtesy: @rumyalqahtani

Rumy Alqahtani

27 साल की Rumy Alqahtani रियाद की जानी-मानी मॉडल हैं. वो Miss Saudi Arabia, Miss Middle East, Miss Arab World Peace और Miss Woman का खिताब जीत चुकी हैं.

Courtesy: @rumyalqahtani

Rumy Alqahtani

उन्होंने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए लिखा- Miss Universe इंटरनेशनल 2024 में हिस्सा लेना मेरे लिए सम्मान की बात है. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी अरब पहली बार हिस्सा ले रहा है.