Rumy Alqahtani
मिस यूनिवर्स 2024 में इस बार सऊदी अरब भी पार्टिसिपेट करेगा.
सऊदी की ओर से Rumy Alqahtani मिस यूनिवर्स 2024 में भाग लेंगी.
इसकी जानकारी खुद Rumy Alqahtani ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर दी है.
27 साल की Rumy Alqahtani रियाद की जानी-मानी मॉडल हैं. वो Miss Saudi Arabia, Miss Middle East, Miss Arab World Peace और Miss Woman का खिताब जीत चुकी हैं.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए लिखा- Miss Universe इंटरनेशनल 2024 में हिस्सा लेना मेरे लिए सम्मान की बात है. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी अरब पहली बार हिस्सा ले रहा है.