...तो इतने बच्चे पैदा करेंगी सपना चौधरी!
हरियाणा की सपना चौधरी किसी न किसी रूप से चर्चा में रहती हैं. उनके डांस और ठुमके के सभी दीवाने हैं. सपना चौधरी ने एक शो में यह खुलासा कर दिया है कि वे कितने बच्चे पैदा करेंगी.
...तो इतने बच्चे पैदा करेंगी सपना चौधरी!
...तो इतने बच्चे पैदा करेंगी सपना चौधरी!
बेहद मशहूर हैं सपना चौधरी
हरियाणा की सपना चौधरी अपने डांस के लिए काफी फेमस हैं. ये हरियाणा की रहने वाली है और अपने गाने और डांस को लेकर चर्चा में रहती हैं.
दीवना है पूरा देश
सपना चौधरी बेहद खूबसूरत हैं और उनका पूरा देश दीवाना है. वह जहां पर जाती हैं, उनके चाहने वालों की भीड़ वहां लग जाती है.
पर्सनल लाइफ के भी हैं चर्चे
ऐसा नहीं हैं कि सपना की सिर्फ प्रोफेशनल लाइफ ही चर्चा में रहती है. आपको बता दें कि सपना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं.
शो में की पर्सनल लाइफ को लेकर की बात
सपना चौधरी ने हाल ही में हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह के शो पर आई थीं और यहां उन्होंने अपनी शादी और बच्चा पैदा करने को लेकर कई सारी बातों पर चर्चा की.
भारती सिंह ने पूछा सवाल
कॉमेडियन भारती सिंह ने जब सपना से पूछा कि क्या वे एक ही बच्चा रखेंगी तो सपना ने कहा ऐसा बिल्कुल नहीं है.
दूसरा भी करूंगी
सपना ने भारती के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पति-पत्नी हैं तो तो दूसरा बच्चा भी करेंगे.
बताया अपना मोटिव
सपना ने आगे कहा कि मेरा मोटिव है कि मेरे तीन बच्चे होने चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चे उतने ही करने चाहिए, जितने आप पाल सकें.
आगे की कर रखी है प्लानिंग
इसके साथ ही सपना ने कहा कि बच्चे को चाचा भी चाहिए, बुआ भी चाहिए और ताऊ भी. इन बातों से सपना ने साफ कर दिया है कि उन्होंने बच्चों को लेकर लंबी प्लानिंग कर रखी है.
आगे की कर रखी है प्लानिंग
इसके साथ ही सपना ने कहा कि बच्चे को चाचा भी चाहिए, बुआ भी चाहिए और ताऊ भी. इन बातों से सपना ने साफ कर दिया है कि उन्होंने बच्चों को लेकर लंबी प्लानिंग कर रखी है.