...तो इतने बच्चे पैदा करेंगी सपना चौधरी!

हरियाणा की सपना चौधरी किसी न किसी रूप से चर्चा में रहती हैं. उनके डांस और ठुमके के सभी दीवाने हैं. सपना चौधरी ने एक शो में यह खुलासा कर दिया है कि वे कितने बच्चे पैदा करेंगी.

Mohit Tiwari
instagram/itssapnachoudhary

...तो इतने बच्चे पैदा करेंगी सपना चौधरी!

...तो इतने बच्चे पैदा करेंगी सपना चौधरी!

instagram/itssapnachoudhary

बेहद मशहूर हैं सपना चौधरी

हरियाणा की सपना चौधरी अपने डांस के लिए काफी फेमस हैं. ये हरियाणा की रहने वाली है और अपने गाने और डांस को लेकर चर्चा में रहती हैं.

instagram/itssapnachoudhary

दीवना है पूरा देश

सपना चौधरी बेहद खूबसूरत हैं और उनका पूरा देश दीवाना है. वह जहां पर जाती हैं, उनके चाहने वालों की भीड़ वहां लग जाती है.

instagram/itssapnachoudhary

पर्सनल लाइफ के भी हैं चर्चे

ऐसा नहीं हैं कि सपना की सिर्फ प्रोफेशनल लाइफ ही चर्चा में रहती है. आपको बता दें कि सपना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं.

instagram/itssapnachoudhary

शो में की पर्सनल लाइफ को लेकर की बात

सपना चौधरी ने हाल ही में हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह के शो पर आई थीं और यहां उन्होंने अपनी शादी और बच्चा पैदा करने को लेकर कई सारी बातों पर चर्चा की.

instagram/bharti.laughterqueen

भारती सिंह ने पूछा सवाल

कॉमेडियन भारती सिंह ने जब सपना से पूछा कि क्या वे एक ही बच्चा रखेंगी तो सपना ने कहा ऐसा बिल्कुल नहीं है.

instagram/itssapnachoudhary

दूसरा भी करूंगी

सपना ने भारती के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पति-पत्नी हैं तो तो दूसरा बच्चा भी करेंगे.

instagram/itssapnachoudhary

बताया अपना मोटिव

सपना ने आगे कहा कि मेरा मोटिव है कि मेरे तीन बच्चे होने चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चे उतने ही करने चाहिए, जितने आप पाल सकें.

instagram/itssapnachoudhary

आगे की कर रखी है प्लानिंग

इसके साथ ही सपना ने कहा कि बच्चे को चाचा भी चाहिए, बुआ भी चाहिए और ताऊ भी. इन बातों से सपना ने साफ कर दिया है कि उन्होंने बच्चों को लेकर लंबी प्लानिंग कर रखी है.

instagram/itssapnachoudhary

आगे की कर रखी है प्लानिंग

इसके साथ ही सपना ने कहा कि बच्चे को चाचा भी चाहिए, बुआ भी चाहिए और ताऊ भी. इन बातों से सपना ने साफ कर दिया है कि उन्होंने बच्चों को लेकर लंबी प्लानिंग कर रखी है.