Sindoor Khela: 'बबीता जी' से लेकर 'अनुपमा' तक, देखें टीवी की हसीनाओं का सिंदूर खेला

Sindoor Khela: टीवी की हसीनाओं ने 24 अक्टूबर को अपने परिवार और दोस्तों के साथ जमकर सिंदूर खेला की रस्म की है. सोशल मीडिया में वायरल इन एक्ट्रेसेस की सिंदूर खेला की तस्वीरें हर किसी को फेस्टिव वाइब्स दे रही हैं.

Srishti Srivastava
munmun dutta###Rupali Ganguly###sumona chakraborty

त्योहारों के इस सीजन में टीवी एक्ट्रेसेस का अलग लुक देखने को मिल रहा है. मां दुर्गा की भक्ति के रंग में रंगी सिंदूर खेला के मौके पर 'द कपिल शर्मा शो' फेम सुमोना चक्रवर्ती भी नजर आईं.

त्योहारों के इस सीजन में टीवी एक्ट्रेसेस का अलग लुक देखने को मिल रहा है. मां दुर्गा की भक्ति के रंग में रंगी सिंदूर खेला के मौके पर 'द कपिल शर्मा शो' फेम सुमोना चक्रवर्ती भी नजर आईं.

munmun dutta###Rupali Ganguly###sumona chakraborty

इस बीच 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम 'बबीता जी' उर्फ मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर सिंदूर खेला की तस्वीरें शेयर की हैं. इस खास मौके पर मुनमुन दत्ता ने ऑरेंज और पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है. लाइट मेकअप बंधे बाल में उनका लुक काफी सोबर लग रहा है.

इस बीच 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम 'बबीता जी' उर्फ मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर सिंदूर खेला की तस्वीरें शेयर की हैं. इस खास मौके पर मुनमुन दत्ता ने ऑरेंज और पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है. लाइट मेकअप बंधे बाल में उनका लुक काफी सोबर लग रहा है.

munmun dutta###Rupali Ganguly###sumona chakraborty

अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने दुर्गा पूजा के दौरान ऑफ वाइट कलर की साड़ी कैरी की. इस दौरान उन्होंने बालों को खुला कर रखा था. रूपाली ने कई खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. रुपाली की ये फेस्टिवल फोटोज सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. एक्ट्रेस भी मां दुर्गा की भक्ती में डूबी नजर आईं. रूपाली इस संस्कारिक रूप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने दुर्गा पूजा के दौरान ऑफ वाइट कलर की साड़ी कैरी की. इस दौरान उन्होंने बालों को खुला कर रखा था. रूपाली ने कई खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. रुपाली की ये फेस्टिवल फोटोज सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. एक्ट्रेस भी मां दुर्गा की भक्ती में डूबी नजर आईं. रूपाली इस संस्कारिक रूप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

munmun dutta###Rupali Ganguly###sumona chakraborty

दशहरा के खास मौके पर इशिता दत्ता अपने पति और बच्चे के साथ नजर आईं. इशिता ट्रेडिशनल साड़ी पहने हुए सिंदूर खेला पंडाल में पहुंचीं. एक्ट्रेस की सुमोना के साथ ढेर सारी तस्वीरें सामने आई हैं.

दशहरा के खास मौके पर इशिता दत्ता अपने पति और बच्चे के साथ नजर आईं. इशिता ट्रेडिशनल साड़ी पहने हुए सिंदूर खेला पंडाल में पहुंचीं. एक्ट्रेस की सुमोना के साथ ढेर सारी तस्वीरें सामने आई हैं.

munmun dutta###Rupali Ganguly###sumona chakraborty

दशहरे के खास मौके पर सिंदूर खेला खेलते हुए श्रीजिता डे भी फोटोज में काफी खुश नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरत तस्वीरें ही छाई हुई हैं.

दशहरे के खास मौके पर सिंदूर खेला खेलते हुए श्रीजिता डे भी फोटोज में काफी खुश नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरत तस्वीरें ही छाई हुई हैं.