रवीना टंडन की बेटी Rasha भी है उनकी तरह बिल्कुल हसीन, देखें तस्वीरें

Rasha thadani: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अक्सर अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती है.

Priya Singh

रवीना टंडन की बेटी Rasha भी है उनकी तरह बिल्कुल हसीन, देखें तस्वीरें

रवीना टंडन की बेटी Rasha भी है उनकी तरह बिल्कुल हसीन, देखें तस्वीरें

पिंक आउटफिट

इस पिंक आउटफिट में किसी डॉल से कम नहीं दिख रही है रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन, उनके लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है.

ग्लैमर लुक

इस फोटो में राशा के ग्लैमर लुक को देख हर किसी को उनकी मां रवीना टंडन की याद आ गई.

ब्लैक साड़ी

ब्लैक साड़ी में राशा काफी हसीन दिख रही हैं, खासतौर पर उनका काजल उनके लुक को और निखार रहा है.

सिंपल लुक

राशा थडानी जो कि इस फोटो में काफी स्टाइलिश दिख रही है और उनका सिंपल लुक हर किसी को अपना दीवाना बना रहा है.

बेहतरीन पोज

राशा थडानी जानती हैं कि उन्हें किस तरह का पोज देना है, उनके लुक की हर तरफ चर्चा होती है.

रेड साड़ी

रेड साड़ी में राशा को देख हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है.