menu-icon
India Daily

पंजाब के सीएम भगवंत मान का जापान के ओसाका में धमाकेदार रोड शो, जापानी निवेशकों ने ठोका ताल

मुख्यमंत्री ने पंजाब की खूबियां गिनाते हुए बताया कि राज्य में रणनीतिक लोकेशन, पोर्ट कनेक्टिविटी, मजबूत इंडस्ट्रियल क्लस्टर, 24×7 बिजली, कुशल मानव संसाधन और प्रगतिशील नीतियां निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं.

 bhagwant mann osaka business roadshow
Courtesy: India daily

चंडीगढ़: जापान दौरे के चौथे दिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को ओसाका में आयोजित बिजनेस रोड शो में निवेशकों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम में जापान की प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पंजाब में निवेश को लेकर उत्साह दिखाया.

रोड शो को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा, “जापान की दिग्गज कंपनियों का साथ भारत-जापान आर्थिक रिश्तों को नई ऊंचाई देगा. यह पंजाब की निवेश-अनुकूल नीतियों, सिंगल विंडो सिस्टम और तैयार अवसरों में वैश्विक निवेशकों के बढ़ते भरोसे का प्रमाण है.”

मुख्यमंत्री ने पंजाब की खूबियां गिनाते हुए बताया कि राज्य में रणनीतिक लोकेशन, पोर्ट कनेक्टिविटी, मजबूत इंडस्ट्रियल क्लस्टर, 24×7 बिजली, कुशल मानव संसाधन और प्रगतिशील नीतियां निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं.

उन्होंने बताया कि इन्वेस्ट पंजाब के जरिए अब तक 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश जमीन पर उतर चुका है.

निवेशकों के लिए खास सुविधाएं

फास्टट्रैक सिंगल-विंडो सिस्टम में 173+ G2B सेवाएं

ऑटो-डीम्ड अप्रूवल और पैन-आधार आधारित बिजनेस आईडी

राइट टू बिजनेस एक्ट में संशोधन से समयबद्ध मंजूरी

24 सेक्टरल कमेटियां उद्योग जगत के नेताओं की अध्यक्षता में गठित

सीएम ने कहा, “हमारा मंत्र साफ है – नीति में स्थिरता, फैसले में तेजी और निवेशकों के समय-विश्वास का सम्मान. हम सरकार को विकास का उत्प्रेरक बनाना चाहते हैं, न कि रुकावट.”

जापान से पुराने और मजबूत रिश्ते

मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि जापान की कई नामी कंपनियां पहले से पंजाब में निवेश कर रही हैं. इस दौरे में एयर वाटर इंक., ओसाका चैंबर ऑफ कॉमर्स, टोकुशिमा ऑक्शन मार्केट और ग्लोबल वेंचर कंपनी के साथ अलग-अलग सेक्टरों में सहयोग की संभावनाएं तलाशी गईं.जे.ई.टी.आर.ओ, एम.ई.टी.आई कंसाई और ओसाका प्रीफेक्चरल गवर्नमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ा दी.

2026 में मेगा समिट का न्योता

भगवंत मान ने सभी जापानी निवेशकों को 13-15 मार्च 2026 को मोहाली (आईएसबी कैंपस) में होने वाले प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर समिट-2026 में शामिल होने का खुला न्योता दिया. उन्होंने कहा, “यह समिट पंजाब की प्रगति की झलक दिखाएगा और नई साझेदारियों का मंच बनेगा.”जापान से मिल रहे जोरदार रिस्पॉन्स ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में पंजाब उत्तर भारत का सबसे चहेता निवेश स्थल बनने की राह पर तेजी से बढ़ रहा है.