Meera Chopra Wedding: प्रियंका-परिणीति की बहन मीरा चोपड़ा ने रचाई शादी, शेयर की दिलकश तस्वीरें!

Meera Chopra Wedding: प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर मीरा चोपड़ा ने अपने बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल के साथ शादी रचा ली है. दोनों कपल की शादी जयपुर में काफी धूमधाम से हुई है. इन तस्वीरों में लाल लहंगे में दुल्हन बनीं मीरा चोपड़ा बहुत ही सुंदर लग रही हैं.

India Daily Live

मीरा चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर मीरा चोपड़ा ने अपने बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल के साथ शादी रचा ली है

लाल लहंगा

दोनों कपल की शादी जयपुर में काफी धूमधाम से हुई है. इन तस्वीरों में लाल लहंगे में दुल्हन बनीं मीरा चोपड़ा बहुत ही सुंदर लग रही हैं.

बधाइयों का तांता

प्री वेडिंग फंक्शंस के बाद फाइनली दोनों पति-पत्नी के रिश्ते में बंध चुके हैं. मीरा के दोस्तों और फैन्स ने उन्हें शादी की बधाईयां दी हैं.

'हर जनम तेरे साथ'

मीरा चोपड़ा ने अपनी शादी की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है "अब हमेशा के लिए खुशियां, झगड़े, हंसी, आंसू और जीवन भर की यादें , हर जनम तेरे साथ."

फैमिली बॉन्डिंग

फैमिली बॉन्डिंग

खास बात यह है कि इस शादी समारोह में न तो प्रियंका- परिणीति और न ही बहन मन्नारा चोपड़ा नजर आई. शायद इसकी वजह फैमिली के बीच बॉन्डिंग न होना बताया जा रहा है.