वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन की पेट की सर्जरी हुई थी जिस कारण वह अस्पताल में एडमिट रही थीं.
अब अपनी सर्जरी के बाद शनिवार को उन्हें एक फॉर्म शॉप में देखा गया. जहां का वह दौरा करने पहुंची थी. केट ने अब अपने ऑफिशियल काम में लौटने की तैयारी शुरू कर दी है.
जब केट को बाहर देखा गया तो लोगों ने कहा वह काफी खुश, तनावमुक्त और स्वस्थ दिखाई दे रही थीं.
वहीं हाल ही में केन्सिंग्टन पैलेस द्वारा मातृ दिवस पर एक फोटो शेयर की गई जिसमें . जिसमें केट अपने तीनों बच्चों के साथ बैठी दिखाई दे रही हैं.
प्रिसेंस केट को देख वहां के आसपास के लोग काफी ज्यादा खुश हुए.
राजकुमारी केट अपने पेट की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती थी.
पेट की सर्जरी के बाद मदर्स डे पर केट मिडलटन की पहली तस्वीर आई थी लेकिन ऐसा कहा जा रहा था कि इस फोटो के साथ काफी एडिट किया गया है. यही कारण था इस फोटो को सारी न्यूज एंजेसी ने हटा दिया.
ब्रिटेन के शासन के अगले दावेदार ब्रिटिश राजघराने की 42 वर्षीय राजकुमारी केट मिडलटन के पति Prince William है.