'किडनैप किया, सर्जरी की और कान के नीचे एक चिप लगा दिया' परवीन बाबी ने अमिताभ बच्चन पर लगाया था सनसनीखेज आरोप

Parveen Babi: बॉलीवुड एक्ट्रेस परवीन बाबी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. एक वक्त था जब एक्ट्रेस की फिल्में पर्दे पर सारे रिकॉर्ड तोड़ती थीं. वहीं, एक वक्त ऐसा भी आया जब परवीन ने सिनेमा जगत के महानायक, अमिताभ बच्चन पर संगीन आरोप भी लगाया.

नई दिल्ली: 4 अप्रैल 1954 को जूनागढ़, गुजरात में जन्मी परवीन बाबी बॉलीवुड का एक जाना-माना चेहरा हैं. माता-पिता की शादी के 14 साल बाद परवीन पैदा हुई थीं. उनके पिता वली मोहम्मद खान बाबी, जूनागढ़ के नवाब के एडमिनिस्ट्रेटर थे. मां का नाम जमाल बख्ते बाबी था. साल 1959 जब परवीन महज 5 साल की थीं, तभी उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. परवीन ने अहमदाबाद में स्कूलिंग की और वहीं के कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया.