menu-icon
India Daily
share--v1

Masaba Gupta Pics: मसाबा और सत्यदीप मिश्रा की शादी को हुआ एक साल..पार्टी में पहुंचे पिता विवियन रिचर्ड्स और मां नीना गुप्ता

Masaba Gupta Pics: मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा दोनों की ये दूसरी शादी है. बीते दिन यानि 27 जनवरी को दोनों ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. इस ग्रैंड पार्टी की तस्वीरों को मसाबा गुप्ता ने शेयर की हैं. जो काफी वायरल हो रही हैं.

मसाबा और सत्यदीप मिश्रा की शादी को हुआ एक साल..पार्टी में पहुंचे पिता विवियन रिचर्ड्स और मां नीना गुप्ता

मसाबा और सत्यदीप मिश्रा की शादी को हुआ एक साल..पार्टी में पहुंचे पिता विवियन रिचर्ड्स और मां नीना गुप्ता

ग्रैंड पार्टी की तस्वीरें

मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा दोनों की ये दूसरी शादी है. बीते दिन यानि 27 जनवरी को दोनों ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. इस ग्रैंड पार्टी की तस्वीरों को मसाबा गुप्ता ने शेयर की हैं. जो काफी वायरल हो रही हैं.

कपल के आउटफिट

इन तस्वीरों में मसाबा ने ब्लैक और ब्लू कॉम्बिनेशन की आउटफिट वहीं उनके पति बेज कोटपेंट में दिखाई दिए.

केक काटा

पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर मसाबा और सत्यदीप ने अपने फैमिली और दोस्तों के सामने केक काटकर सेलिब्रेट किया.

विवियन रिचर्ड्स

इस दौरान मसाबा गुप्ता के पिता विवियन रिचर्ड्स भी दिखाई दिए जो कि अपनी बेटी पर प्यार लुटाते दिखे.

मां नीना गुप्ता

मां नीना गुप्ता भी एक से बढ़कर एक पोज में दिखाई दी.

पति विवेक मेहरा के साथ पहुंची

वहीं मसाबा की मां यानी नीना गुप्ता मसाबा और सत्यदीप की पार्टी में अपने पति विवेक मेहरा के साथ पहुंची थी.