टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) के लिए अभी कुछ दिन काफी मुश्किल भरे रहे क्योंकि कॉन्टैक्ट लैंस के कारण उनकी कॉर्निया खराब हो गई थीं. जिस कारण एक्ट्रेस को देखने में तकलीफ होने लगी.
लेकिन जैस्मिन के इस बुरे वक्त में उनके ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी पूरी तरह से उनके साथ रहे. उन्होंने उनका पूरा सपोर्ट किया.
17 जुलाई को दिल्ली में एक इवेंट हुआ था जिसमें जैस्मिन ने लैंस पहना था. उस लैंस के कारण जैस्मिन की आंखों में दिकक्त हुई और उनकी कार्निया डैमेज हो गई.
हालांकि, जैस्मिन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की जिसमें उन्होंने बताया कि वह अब थोड़ी ठीक है सब लोगों की दुआ के लिए धन्यवाद.
जैस्मिन ने इसके अलावा बताया कि उनके ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी ने उनका काफी साथ दिया और उनके लिए दुआ भी पढ़ी.
आपको बता दें कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और हर कोई दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं.