menu-icon
India Daily
share--v1

शादी के बाद कैजुअल लुक में दिखीं आमिर की लाडली आयरा खान

Ira khan: आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अभी हाल ही में 3 जनवरी को अपने मंगेतर से शादी की है.

शादी के बाद कैजुअल लुक में दिखीं आमिर की लाडली आयरा खान

शादी के बाद कैजुअल लुक में दिखीं आमिर की लाडली आयरा खान

3 जनवरी को हुई शादी

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अभी हाल ही में 3 जनवरी को अपने मंगेतर से शादी की है.

सिंपल तरीके से हुई शादी

आयरा की शादी काफी सिंपल तरीके से हुई जहां करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए.

आमिर खान का लुक

बेटी की शादी में आमिर खान भी काफी सिंपल लुक में नजर आए जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे.

अलग अंदाज में बारात आई

आयरा की शादी में उनके पति नूपुर काफी अलग अंदाज में बारात लेकर आए थे.

जॉगिंग करते हुए पहुंचे

आमिर के दामाद नूपुर जॉगिंग करते हुए शादी की जगह पर पहुंचे. इस दौरान नूपुर ने शॉर्ट्स और बनियान पहना हुआ था.

आयरा के लुक

शादी के समय आयरा के लुक की सबने काफी तारीफ की थी.