Manushi Chhillar Photos: ऑफ-शोल्डर गाउन में कहर ढा रही हैं मानुषी छिल्लर, फोटोज में दिखा दिलकश अंदाज

मानुषी छिल्लर ने हाल ही में Instagram पर मिस वर्ल्ड फाइनल की कुछ फोटोज शेयर कीं. इन फोटोज में मानुषी बेहद ही सुंदर लग रही थीं. वैसे तो चाहें मिनी ड्रेस हो या साड़ी, मानुषी बेहद ही सुंदर लगती हैं. चलिए देखते हैं कि मानुषी इन फोटोज में कैसी लग रही हैं.

auth-image
India Daily Live
ऑफ शोल्डर गाउन
Instagram

ऑफ शोल्डर गाउन

मानुषी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, - A night I get to play princess. कहना गलत नहीं होगा कि वो एकदम प्रिंसेज ही लग रही हैं.

Instagram

ब्रालेट टॉप

मानुषी ने सैटिन लाइनिंग वाला ऑफ-द-शोल्डर ब्रालेट टॉप पहना है और इसके साथ मैचिंग मैक्सी स्कर्ट को पेयर किया है.

Instagram

शिमरिंग शीर फैब्रिक केप

ड्रेस के साथ केप पेयर किया है जिसे शिमरिंग शीर फैब्रिक से बनाया गया है. यह ड्रेस को और भी ग्लैमरस बनाता है.

Instagram

स्टाइलिश लुक

मानुषी छिल्लर का गाउन दिखने में बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश है.

Instagram

मेकअप

न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा, कॉन्टोर्ड चीक्स, हाइलाइटर और न्यूड लिपस्टिक के साथ इनका मेकअप काफी क्लासी नजर आया. हेयर स्टाइल में इन्होंने सॉफ्ट कर्ल्स को चुना.

Instagram

एक्सेसरीज

सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट शीफा जे गिलानी ने मानुषी का लुक पूरा करने के लिए एक स्लीक डायमंड चोकर नेकलेस, स्टड इयररिंग्स और हाई हील्स को पेयर किया.

India Daily