menu-icon
India Daily
share--v1

अपने घर में मृत पाई गई एडल्ट फिल्मों की ये मशहूर एक्ट्रेस

एडल्ट फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस जेसी जेन और उनका बॉयफ्रेंड बुधवार को ओकलाहोमा स्थित अपने घर में मृत पाए गए हैं.

नहीं रहीं एडल्ट स्टार जेसी जेन

एडल्ट फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस जेसी जेन और उनका बॉयफ्रेंड बुधवार को ओकलाहोमा स्थित अपने घर में मृत पाए गए हैं.

2000 के दशक की सबसे बड़ी एडल्ट स्टार

जेसी जेन 43 साल की थीं और 2000 के दशक की सबसे बड़ी एडल्ट स्टार्स में से एक थीं.

नॉन-एडल्ट फिल्मों में भी किया काम

एडल्ट फिल्मों के अलावा जेसी ने की नॉन-एडल्ड फिल्में भी कीं जिनमें The Bad Girls Club, Entourage, Starsky & Hutch जैसी फिल्में शामिल हैं.

कैसे हुई मौत

उनकी मौत की वजहों का अभी तक पता नहीं चला है.

ड्रग्स ने ली जान

हालांकि, कहा जा रहा है कि ड्रग्स का ओवरडोज लेने से दोनों की मौत हुई है.

2002 में साइन की थी पहली एडल्ट फिल्म

उन्होंने अपनी पहली एडल्ट फिल्म 2002 में साइन की थी. उनकी गिनती 2000 के दशक की सबसे बड़ी एडल्ट हीरोइन के रूप में होती थी.

जेसी का एक बेटा भी

जेसी जेने अपने पीछे अपना एक बेटा छोड़ गई हैं.

2 साल के लिए एडल्ट फिल्मों को कहा था अलविदा

साल 2017 में जेसी ने एडल्ट फिल्मों से दो साल के लिए संन्यास ले लिया था.