menu-icon
India Daily
share--v1

Raveena Tondon: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन बन चुकीं है 'नानी', जानिए ये कहानी

Raveena Tondon: रवीना टंडन इन दिनों अपनी फिल्म 'पटना शुक्ला' को लेकर काफी चर्चा में हैं. एक्ट्रेस मां के साथ-साथ नानी भी हैं.

India Daily Live

रवीना टंडन

रवीना टंडन इन दिनों अपनी फिल्म 'पटना शुक्ला' को लेकर काफी चर्चा में हैं.

ग्लैमरस अंदाज

रवीना अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं.

इंडियन हो या वेस्टर्न लुक

अभिनेत्री ने इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में कहर ढाती दिखाई देती हैं.

नानी हैं रवीना टंडन

रवीना टंडन के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि वो नानी भी है, जी हां आपने सही सुना एक्ट्रेस की बड़ी बेटी छाया ने अभी एक बेटे को जन्म दिया है.

रवीना टंडन की चार बच्चे

रवीना टंडन के चार बच्चे हैं जिसमें से दो उन्होंने गोद लिया था. अदाकारा ने साल 2004 में दोनों बच्चों को गोद लिया जिसमें एक 8 साल की और दूसरी 11 साल की थी.

21 साल की थी एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने जब इन दोनों को गोद लिया था उस वक्त रवीना महज 21 साल की थी.

46 साल की उम्र में नानी

रवीना टंडन जब 46 साल की थी, उसी दौरान एक्ट्रेस नानी बन गईं थी.