menu-icon
India Daily
share--v1

Celebs Nick Name: आलिया से लेकर शाहरुख तक, ये हैं बॉलीवुड सितारों के निक नेम

Celebs Nick Name: बॉलीवुड में तमाम ऐसे सेलेब्स हैं जिनको उनके घर के नाम से पुकारा जाता है. आज हम आपको कुछ सितारों के फनी नाम बताएंगे.

आलिया से लेकर शाहरुख तक, ये हैं बॉलीवुड सितारों के निक नेम

आलिया से लेकर शाहरुख तक, ये हैं बॉलीवुड सितारों के निक नेम

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर का 'चिरकुट' निक नेम है जो इन्हें वरुण धवन ने दिया है.

शाहरुख खान

शाहरुख खान का निक नेम लकी अली है जो कि इन्हें जूही चावला ने दिया था.

करीना कपूर

करीना कपूर जिनको बेबो के नाम से ही घर में पुकारा जाता है.

वरुण धवन

वरुण धवन को पप्पू कहकर बुलाया जाता है.

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर के परिवार वाले और दोस्त उन्हें शाशा कहकर पुकारते हैं.

गोविंदा

गोविंदा का निक नेम चीची है, जो उन्हें उनकी मां ने दिया था.

कपिल शर्मा

कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा को टोनी के नाम से पुकारा जाता है.