menu-icon
India Daily
share--v1

इस AI गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर मचाया तलहका, हर महीने कमाती है 25 लाख

आज हम आपको एक ऐसी AI मॉडल से मिलवाने जा रहे हैं, जो मर्दों की तन्हाई दूर करती है और इसी काम से हर साल करोड़ों की कमाई कर रही है.

Lexi Love

आज हम आपको एक ऐसी AI मॉडल से मिलवाने जा रहे हैं, जो मर्दों की तन्हाई दूर करती है और इसी काम से हर साल करोड़ों की कमाई कर रही है.

तन्हा मर्दों का सहारा

इस AI मॉडल का नाम हैं Lexi Love और इस मॉडल को Foxy AI नाम की कंपनी ने बनाया है.

हर महीने कमाती है लाखों

मर्द इस एआई मॉडल को असली मान लेते हैं. और यह उन्हें अपनी खूबसूरत अदाओं के जलवे दिखाकर यह AI मॉडल इस कंपनी के लिए हर साल करोड़ों की कमाई कर रही है.

मर्द का दर्द समझती है लेक्सी लव

इस मॉडल के बारे में कहा जाता है कि यह तन्हा मर्दों से इमोशनली जुड़ जाती है और उनके दुख बांटने लगती है, जिससे मर्द उसे अपना समझने लगते हैं.

मर्दों से करती है बात

मर्दों की रिक्वेस्ट पर Lexi उन्हें टेक्स्ट मैसेज भेज सकती है, वॉइस मैसेज भेज सकती है और अपने फोटो भी भेज देती है.

हर महीने कमाती है 25 लाख

फॉक्सी कंपनी ने हाल ही में बताया कि लेक्सी लव चैटबोट से कंपनी की हर महीने लगभग 25 लाख की कमाई हो रही है.

बात करने के लिए चौबीस घंटे उपलब्ध

लेक्सी की खासियत ये है कि यह चौबीसों घंटे अपने फैंस के लिए उपलब्ध रहती है और कभी भी उनसे बात कर सकती है. इसके फॉलोअर्स बढ़ते ही जा रहे हैं.

30 से ज्यादा भाषाएं बोल लेती है लेक्सी लव

लेक्सी 30 से ज्यादा भाषाएं बोल सकती है.

हर महीने मिल रहे शादी के प्रस्ताव

एकदम असली दिखने वाली लेक्सी को एक महीने में शादी के लगभग 20 प्रस्ताव आ जाते हैं.