शादी के कुछ सालों बाद ही तलाक तक पहुंची इन कपल्स की बात

7 couples who take divorce: इन कपल्स ने शादी के कुछ सालों बाद एक दूसरे से तलाक ले लिया. आइए आज हम उनके बारे में आपको बताते हैं-

Priya Singh

शादी के कुछ सालों बाद ही तलाक तक पहुंची इन कपल्स की बात

शादी के कुछ सालों बाद ही तलाक तक पहुंची इन कपल्स की बात

ईशा कोप्पिकर- टिमी नारंग

इस लिस्ट में सबसे पहले ईशा कोप्पिकर का नाम आता है जिन्होंने शादी के 14 साल बाद पति टिमी नारंग से तलाक लेने का फैसला किया था.

आमिर खान- किरण राव

आमिर खान ने भी किरण राव से तलाक लिया था. हालांकि, दोनों अभी भी काफी अच्छे दोस्त हैं.

दीया मिर्जा- साहिल सांघा

दीया मिर्जा ने भी पति साहिल सांघा के साथ साल 2019 में तलाक लिया था.

कीर्ति कुल्‍हारी- साहिल सहगल

एक्‍ट्रेस कीर्ति कुल्‍हारी ने पति साहिल सहगल से अलग होने की बात इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को दी थी.

मलाइका अरोड़ा- अरबाज खान

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने भी काफी साल बाद अपने रिश्तें का अंत कर दिया था.

सामंथा-नागा चैतन्य

साल 2021 में सामंथा और नागा चैतन्य ने एक-दूसरे को तलाक देकर अपनी राहें अलग कर लीं.

सोहेल-सीमा

सलमान खान के छोटे भाई सोहेल और सीमा ने भी एक दूसरे से तलाक ले लिया.