IPL 2025, PBKS vs RCB Live Score Update: पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल 2025 के 37वां मैच मुल्लांपुर में खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए थे. इसके बाद इस स्कोर को बेंगलुरु की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 18.3 ओवरों में हासिल कर लिया. इसी के साथ बेंगलुरु की टीम ने मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया और इस सीजन उनकी ये पांचवीं जीत है.
08:15:14 PM
बेंगलुरु ने पंजाब के खिलाफ इस मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की है और इसी के साथ बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.
06:43:26 PM
बेंगलुरु को इस मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और कप्तान रजत पाटीदार को युजवेंद्र चहल को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. पाटीदार 12 रन बनाकर ऑउट हुए.
06:31:40 PM
विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ खेलते हुए अर्धशतक लगा दिया है. उन्होंने 43 गेंदों पर ये कारनाम किया है.
06:25:14 PM
बेंगलुरु को इस मुकाबले में दूसरा झटका लगा है और हरप्रीत बरार ने देवदत्त पडिक्कल को मैदान से बाहर भेजा है. पडिक्कल 61 रन बनाकर ऑउट हुए.
06:19:43 PM
पंजाब के खिलाफ मुकाबले में बेंगलुरु की टीम पूरी तरह से कंट्रोल में नजर आ रही है. उन्होंने 11.4 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं.
06:15:51 PM
देवदत्त पडिक्कल ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने 30 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक लगा दिया है.
05:52:50 PM
पंजाब के खिलाफ रन चेज करते हुए बेंगलुरु ने 50 रन पूरे कर लिए हैं. उनके लिए इस समय विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर मौजूद हैं.
05:30:45 PM
बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब को पहला झटका लगा है और अर्शदीप सिंह ने फिल सॉल्ट को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
05:23:15 PM
बेंगलुरु की इस मुकाबले में बल्लेबाजी शुरु हो गई है. उनके लिए इस समय विराट कोहली और फिलिप सॉल्ट क्रीज पर उतर चुके हैं.
05:11:32 PM
पंजाब ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए हैं और उन्होंने बेंगलुरु को 158 रनों का लक्ष्य दिया है.
04:39:42 PM
पंजाब ने इस मुकाबले में अपना छठा विकेट गंवा दिया है. पीबीकेएस के मार्कस स्टोइनिस को सुयश शर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
04:35:29 PM
पंजाब की टीम अपने घर पर मुश्किलों में नजर आ रही है. उन्होंने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है और जोश इंग्लिस को सुयश शर्मा ने पवेलियन भेजा है. इंग्लिस 29 रन बनाकर ऑउट हुए.
04:15:29 PM
पंजाब का चौथा विकेट गिरा. नेहाल वढेरा 5 रन बनाकर आउट.
04:08:50 PM
पंजाब का तीसरा विकेट गिरा. श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर आउट. शेपर्ड को मिली पहली सफलता.
04:01:05 PM
पंजाब का दूसरा विकेट गिरा. प्रभसिमरन सिंह 33 रन बनाकर आउट. कुणाल पांड्या को मिली सफलता.
03:51:42 PM
पंजाब को इस मुकाबले में पहला झटका लगा है और क्रुणाल पांड्या ने प्रियांश आर्या को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. आर्या 22 रन बनाकर ऑउट हुए.
03:31:37 PM
पंजाब किंग्स की मुकाबले में बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है. उनके लिए इस समय प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या क्रीज पर उतर चुके हैं.
03:10:04 PM
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जैंसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इंपैक्ट प्लेयर: हरप्रीत बरार, विजयकुमार विषक, सूर्यांश शेडगे, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे.
03:09:13 PM
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इंपैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडिक्कल, रसिख डार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह.
03:02:34 PM
पंजाब के खिलाफ इस मुकाबले में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहलें गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
02:24:43 PM
आईपीएल के इतिहास में ये दोनों टीमें 34 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं. इस दौरान पंजाब ने 18 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 16 मुकाबलों में बेंगलुरु ने भी बाजी मारी है.