menu-icon
India Daily

LIVE Venezuela-US Tensions LIVE: 'अब हम वेनेजुएला को चलाएंगे', रातभर चली सैन्य कार्रवाई के बाद बोले ट्रंप

अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकस पर किए हवाई हमलों के बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोर्स को बंदी बना लिया है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
Venezuela-US Tensions LIVE: 'अब हम वेनेजुएला को चलाएंगे', रातभर चली सैन्य कार्रवाई के बाद बोले ट्रंप
Courtesy: pinterest

अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकस पर किए हवाई हमलों के बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोर्स को बंदी बना लिया है. दोनों को बंदी बनाक देश से बाहर भेजा गया है. वहीं वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने कहा कि उन्हें और देश की सरकार को राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उन्होंने अमेरिका से निकोलस मादुर के जीवित होने का सबूत मांगा है.

11:19:35 PM

दोनों ने आत्मसमर्पण कर दिया था

अमेरिका का कहना है कि मादुरो और उनकी पत्नी ने पकड़े जाने से पहले ही आत्मसमर्पण कर दिया था.

10:38:50 PM

हम चलाएंगे वेनेजुएला: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जब तक सुरक्षित सत्ता परिवर्तन नहीं हो जाता तब तक अमेरिका वेनेजुएला को चलाएगा. 

08:59:37 PM

मादुरो को लाइव कैद होते देखा

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मादुरो को लाइव कैद होते देखा, उन्होंने कहा कि बेहतर मौसम के लिए 4 दिन का इंतजार किया.

07:51:26 PM

चोरी किया हुआ तेल वापस करें

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने कहा कि हमने वेनेजुएला को कई विकल्प दिए है, जैसे मादक पदार्थों की तस्करी बंद होनी चाहिए और चोरी किया गया तेल वापस किया जाना चाहिए.
 

07:26:55 PM

गंभीर होंगे परिणाम: किम जोंग

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने अमेरिका को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति को तुरंत रिहा करें वरना गंभीर वैश्विक परिणाम होंगे

06:41:07 PM

निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी पर लगा अभियोग

अटॉर्नी जनरल बोंडी ने कहा कि मादुरो और उनकी पत्नी पर न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले में अभियोग लगाया गया है.

05:34:32 PM

अमेरिकी हमलों पर काबू पा लेंगे

वेनेजुएला के गृह मंत्री ने कहा कि वे अमेरिका हमलों पर काबू पा लेंगे.
 

05:01:58 PM

संयम बरते वेनेजुएला- यूरोपीय संघ

रूबियो की फोन कॉल के बाद शीर्ष राजनयिक ने कहा कि यूरोपीय संघ ने वेनेजुएला से संयम बरतने को कहा है.

04:49:56 PM

अमेरिकी प्रतिनिधि ने हमले को बताया अवैध

अमेरिकी प्रतिनिधि ने वेनेजुएला पर हमले को अवैध बताया है और कहा है कि राष्ट्रपति के पास युद्ध घोषित करने का अधिकार नहीं है.

04:38:36 PM

मादुरो को करना होगा मुकदमे का सामना

अमेरिकी सीनेटर ने दावा किया है कि मार्को रूबियो ने कहा है कि मादुरो को अमेरिका में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा.

04:22:16 PM

वेनेजुएला में आगे कोई हमले की योजना नहीं

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सीनेटर रूबियो ने कहा है कि वेनेजुएला में आगे कोई हमला करने की योजना नहीं है.

04:09:13 PM

रूस ने की वेनेजुएला पर अमेरिका के हमले की निंदा

रूस ने कहना है कि वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई 'बेहद चिंताजनक और निंदनीय' है.

 

04:06:06 PM

वेनेजुएला ने मांगे मादुरो के जीवित होने के सबूत

वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने कहा कि उन्हें और देश की सरकार को राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उन्होंने अमेरिका से निकोलस मादुर के जीवित होने का सबूत मांगा है.