अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकस पर किए हवाई हमलों के बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोर्स को बंदी बना लिया है. दोनों को बंदी बनाक देश से बाहर भेजा गया है. वहीं वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने कहा कि उन्हें और देश की सरकार को राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उन्होंने अमेरिका से निकोलस मादुर के जीवित होने का सबूत मांगा है.
11:19:35 PM
अमेरिका का कहना है कि मादुरो और उनकी पत्नी ने पकड़े जाने से पहले ही आत्मसमर्पण कर दिया था.
10:38:50 PM
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जब तक सुरक्षित सत्ता परिवर्तन नहीं हो जाता तब तक अमेरिका वेनेजुएला को चलाएगा.
08:59:37 PM
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मादुरो को लाइव कैद होते देखा, उन्होंने कहा कि बेहतर मौसम के लिए 4 दिन का इंतजार किया.
07:51:26 PM
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने कहा कि हमने वेनेजुएला को कई विकल्प दिए है, जैसे मादक पदार्थों की तस्करी बंद होनी चाहिए और चोरी किया गया तेल वापस किया जाना चाहिए.
07:26:55 PM
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने अमेरिका को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति को तुरंत रिहा करें वरना गंभीर वैश्विक परिणाम होंगे
06:41:07 PM
अटॉर्नी जनरल बोंडी ने कहा कि मादुरो और उनकी पत्नी पर न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले में अभियोग लगाया गया है.
05:34:32 PM
वेनेजुएला के गृह मंत्री ने कहा कि वे अमेरिका हमलों पर काबू पा लेंगे.
05:01:58 PM
रूबियो की फोन कॉल के बाद शीर्ष राजनयिक ने कहा कि यूरोपीय संघ ने वेनेजुएला से संयम बरतने को कहा है.
04:49:56 PM
अमेरिकी प्रतिनिधि ने वेनेजुएला पर हमले को अवैध बताया है और कहा है कि राष्ट्रपति के पास युद्ध घोषित करने का अधिकार नहीं है.
04:38:36 PM
अमेरिकी सीनेटर ने दावा किया है कि मार्को रूबियो ने कहा है कि मादुरो को अमेरिका में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा.
04:22:16 PM
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सीनेटर रूबियो ने कहा है कि वेनेजुएला में आगे कोई हमला करने की योजना नहीं है.
04:09:13 PM
रूस ने कहना है कि वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई 'बेहद चिंताजनक और निंदनीय' है.
04:06:06 PM
वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने कहा कि उन्हें और देश की सरकार को राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उन्होंने अमेरिका से निकोलस मादुर के जीवित होने का सबूत मांगा है.