Jammu and Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इस चरण में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिनमें 3 जिले जम्मू डिवीजन में हैं और 3 जिले कश्मीर के शामिल हैं. दूसरे फेज में 26 विधानसभा क्षेत्रों के 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. एनसीपी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, बीजेपी के रविंद्र रैना समेत कई उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है.
06:15:06 PM
54% voter turnout recorded till 5pm in second phase of the Jammu & Kashmir Assembly elections pic.twitter.com/T4fuEZpcfC
— ANI (@ANI) September 25, 2024
05:12:05 PM
#WATCH खानसाहिब, बडगाम (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में बुजुर्गों ने व्हीलचेयर पर आकर मतदान केंद्र 80 खानसाहिब में अपना वोट डाला। pic.twitter.com/MRRLn9RoS6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2024
04:50:33 PM
#WATCH रणबीर सिंह पुरा, जम्मू-कश्मीर: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "यहां(जम्मू-कश्मीर) उपराज्यपाल भाजपा के हैं, प्रधानमंत्री भाजपा के हैं तब भी उन्होंने जम्मू के लिए क्या कर लिया?...जहां तक भाजपा का सवाल है वो तो 15 सीटें भी पार नहीं कर पाएगी..." pic.twitter.com/srCxqWtchB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2024
04:28:47 PM
#WATCH जम्मू, जम्मू-कश्मीर: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "...जहां भी ये जाते हैं भाई को भाई से लड़ा देते हैं और एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक भाषा को दूसरे भाषा से लड़ा देते हैं, एक जाति को दूसरे जाति से लड़ा देंगे...इनकी नफरत और हिंसा की… pic.twitter.com/cNYivIFHvb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2024
03:59:14 PM
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान जारी है. 6 जिलों के 26 निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण के मतदान में दोपहर 3 बजे तक 46.12% मतदान हुआ.
02:22:40 PM
जम्मू-कश्मीर में दोपहर 1 बजे तक 36.93% मतदान हुआ. बडगाम में 39.43%, गंदेरबल में 39.29%, पुंछ में 49.94%, राजौरी में 46.93%, रियासी में 51.55%, श्रीनगर में 17.95% मतदान हुआ.
12:45:37 PM
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकल रहे हैं. यह इतिहास बनने जा रहा है. हमें बहुत खुशी है कि पूरी घाटी और जम्मू में उत्साह के साथ मतदान हो रहा है चाहे वह श्रीनगर की घाटी हो, चाहे वह ऊंची पर्वत चोटियां हों जहां से व्यवधान के आह्वान किए जाते थे, हर जगह लोग मतदान करने के लिए निकल रहे हैं.'
#WATCH | Delhi: | J&K assembly elections | Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, "People are coming out to vote in large numbers...This is a history in the making...We are very happy that the voting is taking place in the entire valley and Jammu with enthusiasm...Be it… pic.twitter.com/9iNk4oVwcE
— ANI (@ANI) September 25, 2024
12:37:27 PM
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11.00 बजे तक 24 फीसदी मतदान हुआ है.
11:09:12 AM
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे और पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोट डालने के लिए श्रीनगर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.
#WATCH श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे और पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोट डालने के लिए श्रीनगर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। उमर अब्दुल्ला बडगाम और गंदेरबल से पार्टी के उम्मीदवार… pic.twitter.com/p4KQa9y269
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2024
11:40:13 AM
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का चुनाव देखने के लिए अमेरिका से लेकर रवांडा तक के डिप्लोमैट्स श्रीनगर पहुंचे हैं.
#WATCH | J&K Assembly elections | A delegation of diplomats from various countries arrives at a polling station in Bemina area of Srinagar to witness the polling process.
— ANI (@ANI) September 25, 2024
26 constituencies across six districts of the UT are voting today. pic.twitter.com/AkmFIWfR9O
09:33:54 AM
नौशेरा से पार्टी के उम्मीदवार रविंदर रैना ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा, भाजपा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए कतारों में खड़े हैं. यह लोकतंत्र का उत्सव है.
#WATCH | J&K BJP chief and party's candidate from Nowshera constituency, Ravinder Raina says, "BJP is getting a lot of support from the people. People have been standing in queues to cast their votes since early morning. This is a festival of democracy. I have full faith in the… https://t.co/N654cO1dq3 pic.twitter.com/4Ni7V1t5KN
— ANI (@ANI) September 25, 2024
08:54:28 AM
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग है. सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वे अपना वोट जरूर दें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं.
08:52:17 AM
जम्मू-कश्मीर में प्रवासी मतदाता फूला भट्ट ने कहा कि मैंने अपना वोट डाल दिया है. सभी को आकर वोट डालना चाहिए. मतदान केंद्र पर सुविधाएं बहुत अच्छी हैं.
#WATCH | J&K: A migrant voter Phoola Bhat says, "I have cast my vote. Everyone should come and vote...The facilities at the polling station are very good" https://t.co/G6E6mV6MrC pic.twitter.com/jiXQm3e7Uo
— ANI (@ANI) September 25, 2024
08:50:37 AM
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज राजौरी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े दिखाई दिए हैं.
#WATCH | J&K: People queue up at a polling station in Rajouri Assembly constituency to vote in the second phase of the Assembly elections today.
— ANI (@ANI) September 25, 2024
BJP has fielded Vibodh Gupta while Congress has fielded Iftkar Ahmed.
(Visuals from Boys Higher Secondary School, Rajouri) pic.twitter.com/DXIrWWiint
08:42:13 AM
बीजेपी की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंदर रैना राजौरी जिले की नौशेरा सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. मुकाबला पीडीपी के हक नवाज से है. 2014 विधानसभा चुनाव में ये सीट रविंदर रैना ने जीती थी.
08:41:52 AM
उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बडगाम सीट से मैदान में हैं. गांदरबल सीट से उमर अब्दुल्ला का मुकाबला पीडीपी के बशीर अहमद मीर से हैं. उमर को इस सीट से 2008 के विधानसभा चुनाव में जीत मिली थी. 2014 में इस सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के इश्फाक अहम शेख को जीत मिली थी. बडगाम सीट से भी उमर अब्दुल्ला मैदान में है. ये उनकी दूसरी सीट है. वहीं, पीडीपी ने अगा सईद मुंतजिर मेहदी को मैदान में उतारा है.
08:40:41 AM
चुनाव आयोग ने 3,502 मतदान केंद्र बनाए हैं जिनमें से 1,056 शहरी और 2,446 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. दूसरे चरण के चुनाव में करीब 25 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. शांतिपूर्ण चुवान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल और केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है.
08:40:15 AM
पहले चरण में 61.38 फीसदी मतदान दर्ज किए गए थे. तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा और मतगणना 8 अक्टूबर को की जाएगी. इस बार, श्रीनगर जिले में 93, बडगाम जिले में 46, राजौरी जिले में 34, पूंछ जिले में 25, गंदरबल जिले में 21 और रियासी जिले में 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.