menu-icon
India Daily

Year Ender Trends 2024: इस साल ये 5 फैशन मोमेंट्स रहे ट्रेंड का हिस्सा, सेलेब्स ने यूनिक अंदाज में इंटरनेट पर मचा दी धूम!

Year Ender 2024: 2024 में जो फैशन ट्रेंड्स बने, उन्हें 2025 में आगे बढ़ाना एक बेहतरीन इंस्पिरेशन साबित होगा. भले ही 2025 में स्टाइल कुछ अलग हो, लेकिन 2024 में जो फैशन डिजाइनर्स और स्टाइल आइकॉन्स ने पेश किया, वो आने वाले समय के लिए एक शानदार गाइड रहेगा.

princy
Edited By: Princy Sharma
Year Ender Trends 2024: इस साल ये 5 फैशन मोमेंट्स रहे ट्रेंड का हिस्सा, सेलेब्स ने यूनिक अंदाज में इंटरनेट पर मचा दी धूम!
Courtesy: Pinterest

2024 Best Fashion Moments: 2024 फैशन की दुनिया के लिए एक धमाकेदार साल रहा, जिसमें कई यादगार फैशन मोमेंट्स देखने को मिले. ये मोमेंट्स 2025 में भी ट्रेंड में रहने की उम्मीद है.  बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री के सभी सेलेब्स ने अपने शानदार लुक्स से सबका ध्यान खींचा और फैशन की दुनिया में छाप छोड़ी.

2024 में जो फैशन ट्रेंड्स बने, उन्हें 2025 में आगे बढ़ाना एक बेहतरीन इंस्पिरेशन साबित होगा. भले ही 2025 में स्टाइल कुछ अलग हो, लेकिन 2024 में जो फैशन डिजाइनर्स और स्टाइल आइकॉन्स ने पेश किया, वो आने वाले समय के लिए एक शानदार गाइड रहेगा.

Rohit Bal & Ananya Panday
Rohit Bal & Ananya Panday Pinterest

रोहित बाल 

14 अक्टूबर 2024 को, फैशन के दिग्गज रोहित बाल ने अपना आखिरी कलेक्शन 'कायनात' लैक्मे फैशन वीक में पेश की. यह कलेक्शन नेचुरल और कारीगरी का बेहतरीन मिश्रण था. उनकी आखिरी डिजाइनिंग ने फैशन जगत को एक नई दिशा दी. हालांकि, 1 नवंबर 2024 को उनका निधन हो गया, लेकिन उनका काम हमेशा याद रखा जाएगा.

Alia Bhatt Met Gala Look
Alia Bhatt Met Gala Look Pinterest

आलिया भट्ट का मेट गाला लुक

 आलिया भट्ट ने मेट गाला 2024 में सब्यसाची का मिंट ग्रीन साड़ी पहना, जो भारतीय कारीगरी और Contemporary फैशन का बेहतरीन मिश्रण था. उनका यह लुक न केवल भारतीय फैशन को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करता है, बल्कि यह 2024 की एक प्रमुख फैशन स्टेटमेंट बन गया.

Kim & Khloe Kardashian
Kim & Khloe Kardashian Pinterest

किम और ख्लो कार्दशियन

अम्बानी वेडिंग में किम और खोले कार्दशियन ने मनीष मल्होत्रा के शानदार आउटफिट्स पहने, जिनमें किम ने लाल साड़ी और ख्लो ने गोल्डन गाउन पहना. यह फैशन मोमेंट पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना.

Radhika Merchant Haldi Look
Radhika Merchant Haldi Look Pinterest

राधिका मर्चेंट का हल्दी आउटफिट

राधिका मर्चेंट की हल्दी आउटफिट ने सबका ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने अनामिका खन्ना की पीला लहंगा पहना और उसे मोती और गेंदे के फूलों से सजी दुपट्टे से सजाया. यह ट्रेंड न केवल हल्दी के मौके पर, बल्कि भविष्य की शादियों के लिए एक शानदार इंस्पिरेशन बन गया है.