menu-icon
India Daily

World UFO Day 2025: दुनिया की वो 5 रहस्यमयी UFO की घटानाएं, जिसे देखकर धरती पर फैली सनसनी

World UFO Day: हर साल 2 जुलाई को पूरी दुनिया में वर्ल्ड UFO डे मनाया जाता है. यह दिन उन अजीब और रहस्यमयी उड़ने वाली चीजों (UFOs) पर चर्चा के लिए मनाया जाता है जिन्हें आज तक कोई स्पष्ट रूप से समझ नहीं पाया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
World UFO Day 2025
Courtesy: Pinterest

World UFO Day 2025:  हर साल 2 जुलाई को पूरी दुनिया में वर्ल्ड UFO डे मनाया जाता है. यह दिन उन अजीब और रहस्यमयी उड़ने वाली चीजों (UFOs) पर चर्चा के लिए मनाया जाता है जिन्हें आज तक कोई स्पष्ट रूप से समझ नहीं पाया है. इस दिन का मकसद एलियंस यानी परग्रही जीवन के अस्तित्व को लेकर जागरूकता बढ़ाना है और ये सोचना कि शायद हम इस ब्रह्मांड में अकेले नहीं हैं.

हालांकि, कुछ लोग इस दिन को 24 जून को भी मनाते हैं. इसकी वजह है कि साल 1947 में दो अलग-अलग लेकिन चर्चित घटनाएं हुई थीं एक 24 जून को और दूसरी 2 जुलाई को. 24 जून को अमेरिकी पायलट केनेथ अर्नोल्ड ने नौ अजीब उड़ती हुई चीजें आसमान में देखने का दावा किया था. 

वहीं, 2 जुलाई को न्यू मैक्सिको के रोसवेल में एक अज्ञात चीज के गिरने की घटना हुई थी, जिसे बाद में अमेरिकी सेना ने मौसम संबंधी गुब्बारा बताया. लेकिन इस स्पष्टीकरण ने उल्टा एलियन थ्योरी को और मजबूती दे दी. दुनिया और भारत की 5 रहस्यमयी UFO घटनाएं:

माउंट रेनियर, अमेरिका (1947): पायलट केनेथ अर्नोल्ड ने देखा कि नौ अजीब चीजें एक साथ उड़ रही थीं. यहीं से 'फ्लाइंग सौसर' शब्द की शुरुआत हुई.

रोसवेल, अमेरिका (1947): एक अज्ञात वस्तु के क्रैश की खबर ने दुनिया को हिला दिया. कुछ लोगों का मानना है कि असली एलियन शव भी मिले थे!

कैनरी आइलैंड्स, स्पेन (1976): स्थानीय नागरिकों और सेना के जवानों ने एक विशाल चमकदार गोला देखा, जिसके अंदर दो मानव जैसी आकृतियां दिखाई दीं.

मानभूम, बिहार (1957): भारत में भी UFO दिखने की रिपोर्ट मिली है. बिहार के ग्रामीणों ने एक चमकदार वस्तु को जमीन से 500 फीट ऊपर देखा.

तेहरान, ईरान (1976): एक चमकदार चीज को रोकने के लिए लड़ाकू विमान भेजे गए, लेकिन जैसे ही विमान उस अजीब वस्तु के पास पहुंचे, उनके सिस्टम फेल हो गए.