menu-icon
India Daily

फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को दें ये गिफ्ट्स, मजबूत होगी आपकी दोस्ती

Friendship Day Gift : जल्द ही फ्रेंडशिप डे आने वाला है, ऐसे में आप अपने दोस्त को अगर गिफ्ट देना हैं तो ये आइडिया आपकी हेल्प कर सकते हैं.

Mohit Tiwari
Edited By: Mohit Tiwari
फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को दें ये गिफ्ट्स, मजबूत होगी आपकी दोस्ती

नई दिल्ली. दुनियाभर में 31 अगस्त को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. वहीं, भारत में अगस्त के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है, लेकिन इसी शुरुआत अगस्त की पहली तारीख से ही हो जाती है. इस दिन में आप अपने दोस्त के लिए कुछ स्पेशल कर सकते हैं, जिससे आपकी दोस्ती का बॉन्ड मजबूत होता है. अगर आप अपने दोस्त को गिफ्ट देने का प्लान कर रहे हैं तो ये गिफ्ट्स आइडिया आपके काम आ सकते हैं.

हैंड क्राफ्टेड आइटम

आप अपने दोस्त को हैंड क्राफ्टेड आइटम गिफ्ट कर सकते हैं. इन हैंड क्राफ्टेड आइटम्स में आप वुडेन या कुछ और चीजों को भी सेलेक्ट कर सकते हैं.

वॉल क्लॉक

फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त को वॉल क्लॉक भी बनाकर गिफ्ट दे सकते हैं. इस क्लॉक पर आप अपने दोस्त की तस्वीर भी प्रिंट कराकर दे सकते हैं.

ट्रैवल बुक

अगर आपकी अपने दोस्त के साथ की कोई यादगार ट्रिप है तो आप उस ट्रिप की कुछ तस्वीरों को प्रिंट कराकर अपने दोस्त के लिए एक ट्रैवल बुक तैयार करवाकर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं.

गैजेट्स

फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त को उपहार के तौर पर कोई गैजेट्स जैसे ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन आदि गिफ्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही आप कोई मोबाइल फोन भी उनको गिफ्ट कर सकते हैं. 

पर्सनलाइज्ड गिफ्ट 

अगर आपके पास अपने दोस्त के साथ की कोई फोटो है तो आप किसी पिलो, टीशर्ट या कॉफी मग पर उसको प्रिंट कराकर दे सकते हैं. इसके अलावा उनकी फोटो, उनके परिवार के साथ वाली प्रिंट करा सकते हैं.