नई दिल्ली. ज्यादा मेकअप, प्रदूषण आदि के चलते चेहरे के पोर्स बड़े हो जाते हैं. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई लोग महंगे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं, फिर भी इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाता है. ओपन पोर्स के कारण चेहरा काफी खराब लगने लगता है.
लोगों के चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है. स्किन को एक्सफोलिएट करते समय अधिक रगड़ने से पोर्स ज्यादा ओपन हो जाते हैं. इससे चेहरे पर लाल रंग के निशान हो जाते हैं. इस तरह की समस्या से बचने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों को अपना सकते हैं.
ये घरेलू उपाय दिलाएंगे ओपन पोर्स से छुटकारा
एलोवेरा जेल
चेहरे के ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए आपको अपने चेहरे पर प्रतिदिन एलोवेरा जेल से मसाज करनी चाहिए. इससे स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है और ये पोर्स धीरे-धीरे छोटे हो जाते हैं.
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए तो इसे पानी से धो लें. इससे भी पोर्स कम हो जाते हैं.
नीम
नीम में कई सारे गुण पाए जाते हैं. नीम की पत्तियों को पीसकर चेहरे पर लगाएं. इसके 15 से 20 मिनट बाद इसे साफ कर लें. इससे बड़े पोर्स दूर हो जाते हैं.
दही
दही स्किन संबंधी कई सारी समस्याएं दूर कर सकता है. रोजाना स्किन पर दही लगाने से ओपन पोर्स दूर होते हैं.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.