प्यार का इजहार करना है तो नोट कर लें वैलेंटाइन वीक की डेट्स, कहीं मिस न हो जाए कोई दिन

फरवरी का महीना आते ही प्यार और रोमांस का माहौल बनने लगता है. वैलेंटाइन डे से पहले पूरे सात दिन वैलेंटाइन वीक के रूप में मनाए जाते हैं. अगर आप भी अपने दिल की बात किसी खास तक पहुंचाना चाहते हैं, तो वैलेंटाइन वीक 2026 आपके लिए परफेक्ट मौका है.

India Daily
Babli Rautela

नई दिल्ली: प्यार का एहसास कभी अचानक नजरों से शुरू होता है तो कभी एक मुस्कान से. फरवरी का महीना इन्हीं भावनाओं को खुलकर जीने का मौका देता है. मौसम भी हल्का ठंडा और रोमांटिक हो जाता है, जो रिश्तों में नजदीकियां बढ़ाने का काम करता है. 14 फरवरी को पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, लेकिन यह जश्न सिर्फ एक दिन तक सीमित नहीं रहता.

बहुत से लोग यह नहीं जानते कि वैलेंटाइन डे से पहले पूरे सात दिन प्यार के नाम होते हैं. इन सात दिनों को वैलेंटाइन वीक कहा जाता है. हर दिन का अपना अलग मतलब और खासियत होती है. कोई दिन इजहार के लिए है, तो कोई दिन वादों और अपनापन दिखाने के लिए.

कब से शुरू होगा वैलेंटाइन वीक 2026 

वैलेंटाइन वीक 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और यह 14 फरवरी वैलेंटाइन डे तक चलेगा. इन 7 दिनों में आप अपने रिश्ते को नई शुरुआत दे सकते हैं या अपने पार्टनर को स्पेशल फील करा सकते हैं.

7 फरवरी को रोज डे

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है. गुलाब को प्यार की पहचान माना जाता है. इस दिन लाल गुलाब देकर अपने दिल की भावनाएं बिना शब्दों के भी जाहिर की जा सकती हैं.

8 फरवरी को प्रपोज डे

अगर आप अपने प्यार का इजहार करने का सही मौका ढूंढ रहे हैं, तो प्रपोज डे सबसे बेस्ट दिन है. इस दिन आप अपने क्रश या पार्टनर से अपने दिल की बात कह सकते हैं और रिश्ते को नया नाम दे सकते हैं.

9 फरवरी को चॉकलेट डे

प्यार में मिठास घोलने के लिए चॉकलेट डे मनाया जाता है. इस दिन चॉकलेट गिफ्ट करके अपने रिश्ते को और भी खास बनाया जा सकता है.

10 फरवरी को टेडी डे

टेडी डे मासूमियत और केयर का प्रतीक माना जाता है. इस दिन अपने पार्टनर या दोस्त को टेडी गिफ्ट करके उन्हें स्पेशल महसूस कराया जा सकता है.

11 फरवरी को प्रॉमिस डे

रिश्तों की नींव भरोसे और वादों पर टिकी होती है. प्रॉमिस डे पर कपल्स एक दूसरे से साथ निभाने और हर मुश्किल में साथ रहने का वादा करते हैं.

12 फरवरी को हग डे

गले लगाना प्यार जताने का सबसे सच्चा तरीका माना जाता है. हग डे पर अपने पार्टनर को गले लगाकर अपनापन और सुरक्षा का एहसास कराया जाता है.

13 फरवरी को किस डे

किस डे प्यार के इजहार को और भी गहरा बना देता है. इस दिन माथे या हाथ पर एक प्यारी सी किस देकर अपने जज्बात जाहिर किए जा सकते हैं.

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे

सात दिन तक प्यार का जश्न मनाने के बाद आता है वैलेंटाइन डे. इस दिन कपल्स एक दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं, गिफ्ट्स देते हैं और अपने रिश्ते को सेलिब्रेट करते हैं. यह दिन प्यार का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है.

क्यों खास है वैलेंटाइन वीक  

यह हफ्ता सिर्फ कपल्स के लिए नहीं होता. दोस्ती, केयर और अपनेपन को जताने का भी यह बेहतरीन मौका है. अगर आप अपने रिश्ते में नई ताजगी लाना चाहते हैं, तो वैलेंटाइन वीक 2026 को खास तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं.