लड्डू से लठमार तक...इस दिन से मनाई जाएगी ब्रज की होली
दुनिया में फेमस
मथुरा-वृंदावन की होली ना केवल भारत में बल्कि पूरे दुनिया में फेमस है. इस बार होली चार मार्च को मनाया जाएगा.
ब्रज कैलेंडर
हालांकि यहां होली का सेलिब्रेशन काफी पहले से शुरू हो जाता है. जिसमें कई तरीके से होली खेली जाती है. इस बार ब्रज कैलेंडर कुछ इस तरह से हैं.
लड्डू होली
25 फरवरी, 2026 यान बुधवार को बृज में लड्डू होली खेली जाएगी. इस दिन लोग नंनदगांव के पुरोहित कों लड्डू फेंककर स्वागत किया जाता है.
लट्ठमार होली
इसके अगले दिन यानी 26 फरवरी को बरसाने में लट्ठमार होली खेली जाएगी. इस दिन नंनदगांव की महिलाएं पुरुषों पर लाठियां बरसाती हैं.
फूलों वाली होली
28 फरवरी यानी शनिवार को वृंदावन के मंदिरों में फूलों वाली होली खेली जाती है. इसमें लोग एक दूसरे पर फूल बरताते हैं.
छड़ी मार होली
इसके अगले दिन गोकुल में छड़ी मार होली का आयोजन होता है. यह लठमार होली से थोड़ा अलग होता है, जिसमें पुरुष ही पुरुषों के साथ छड़ी मारकर होली खेलती हैं.
रमन रेती होली
इसके बाद सोमवार यानी 2 मार्च को रमन रेती होली खेली जाती है. जिसमें गोकुल और मथुरा में रंग, गुलाल, फूल और लट्ठ से होली खेली जाती है.
होलिका दहन
3 मार्च को होलिका दहन मनाया जाएगा. यहां इस त्योहार को और भी ज्यादा खास तरीके से मनाया जाता है.
धुलंडी
इसके बाद 4 मार्च को रंगवाली होली खेली जाएगी. इसे धुलंडी भी कहा जाता है.
हुरंगा होली
वहीं 5 मार्च को हुरंगा होली, जिसे दौजी का हुरंगा भी कहा जाता है. इसमें महिलाएं पुरुषों के कपड़े फाड़ देती हैं.