IMD Weather

Benefits of Quitting Sugar: 'अगर बस दो हफ्ते चीनी न खाएं तो...', AIIMS के डॉक्टर ने किये चौंकाने वाले खुलासे

Benefits of Quitting Sugar: AIIMS और हार्वर्ड से प्रशिक्षित डॉक्टर ने बताया कि सिर्फ दो हफ्ते तक चीनी न खाने से शरीर में कई सकारात्मक बदलाव आते हैं. चेहरे की सूजन और पेट की चर्बी कम होती है, त्वचा साफ होती है और आंतों का स्वास्थ्य बेहतर होता है.

Pinterest
Km Jaya

Benefits of Quitting Sugar: अगर आप वजन कम करने या सेहत सुधारने की सोच रहे हैं, तो सिर्फ दो हफ्तों के लिए चीनी छोड़ना आपके लिए बड़ा बदलाव ला सकता है. एम्स, हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड से ट्रेनिंग ले चुके गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने बताया है कि दो हफ्तों तक चीनी न खाने से शरीर में कई सकारात्मक असर दिखाई देते हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में यह बताया कि चीनी छोड़ने से न केवल त्वचा चमकदार होती है, बल्कि पेट की चर्बी और चेहरे की सूजन में भी कमी आती है.

डॉ. सेठी के मुताबिक, चीनी छोड़ने से सबसे पहले शरीर के अंदर जमा फैट पर असर पड़ता है. चेहरे की सूजन घटती है और आंखों के आसपास का लिक्विड जमाव कम होता है. इससे चेहरा ज्यादा साफ और नेचुरल दिखने लगता है. लिवर में जमा फैट घटने लगता है, जिससे पेट की चर्बी धीरे-धीरे कम होती जाती है. उन्होंने बताया कि सिर्फ दो हफ्ते चीनी से दूरी बनाना आपके मेटाबॉलिज्म के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है.

त्वचा पर भी दिखता है असर 

डॉ. सेठी ने कहा कि जब आप चीनी छोड़ते हैं तो आंतों का माइक्रोबायोम यानी अच्छे बैक्टीरिया सक्रिय हो जाते हैं. इससे पाचन बेहतर होता है और शरीर में सूजन घटती है. आंत के हेल्दी रहने से त्वचा पर भी असर दिखता है. मुंहासे और लालिमा जैसी समस्याएं कम होती हैं और त्वचा साफ और चमकदार दिखती है. उन्होंने कहा कि कई बार लोग समझते हैं कि स्किन प्रोडक्ट्स ही चेहरे को बदल सकते हैं, जबकि असली सुधार खाने-पीने की आदतों से आता है.

चीनी छोड़ने से होने वाले फायदे

डॉ. सेठी के अनुसार, शुरू के कुछ दिन चीनी छोड़ना मुश्किल लग सकता है क्योंकि शरीर को शुगर की आदत होती है. लेकिन धीरे-धीरे शरीर नए रूटीन में ढल जाता है. उन्होंने सलाह दी कि दो हफ्तों तक डाइट से मिठाई, सॉफ्ट ड्रिंक, बेकरी आइटम्स और पैक्ड जूस जैसी चीजें हटा दें. इससे वजन नियंत्रित रहेगा, ब्लड शुगर लेवल संतुलित रहेगा और त्वचा व पाचन तंत्र दोनों बेहतर होंगे.

वजन घटाने में मदद

उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति लंबे समय तक चीनी से दूरी बनाकर रखे तो उसे बेहतर नींद, कम थकान, और हेल्दी स्किन जैसे परिणाम मिल सकते हैं. यह न केवल वजन घटाने में मदद करता है, बल्कि दिल और लिवर की सेहत के लिए भी फायदेमंद है.