menu-icon
India Daily

Diwali 2025: दिवाली पर पाना चाहते हैं चांद जैसा निखार? तो लगाएं ये फेस मास्क, चुटकियों में चमक उठेगा चेहरा!

Skin Care Routine: क्या हो अगर आपको दिवाली पर घर बैठे ही पार्लर जैसा निखार मिल जाए? लगभग हर किसी की रसोई में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो आपको दमकती त्वचा पाने में मदद कर सकती हैं. नीचे कुछ आसान और असरदार उपाय दिए गए हैं जो इस दिवाली आपके चेहरे की चमक बढ़ा देंगे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Diwali 2025 Skin Care
Courtesy: Pinterest

Diwali 2025 Skin Care: कुछ ही दिनों में देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. हर जगह तैयारियां शुरू हो गई हैं. ऑफिस में पार्टियां हो रही हैं, तो कुछ घर पर मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं. त्योहारों और सजावट की चकाचौंध में हम अक्सर अपनी त्वचा का ध्यान रखना भूल जाते हैं या यूं कहें कि हम इतने व्यस्त होते हैं कि पार्लर जाने का समय ही नहीं मिलता.

लेकिन क्या हो अगर आपको घर बैठे ही पार्लर जैसा निखार मिल जाए? लगभग हर किसी की रसोई में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो आपको दमकती त्वचा पाने में मदद कर सकती हैं. नीचे कुछ आसान और असरदार उपाय दिए गए हैं जो इस दिवाली आपके चेहरे की चमक बढ़ा देंगे.

बेसन + गुलाब जल क्लींजर 

बेसन और गुलाब जल दोनों ही त्वचा के लिए फायदेमंद माने जाते हैं. बेसन और गुलाब जल गंदगी और अशुद्धियों को धीरे से हटाते हैं. गुलाब जल एक टोनर की तरह काम करता है और प्राकृतिक नमी प्रदान करता है. दोनों को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं.

कॉफी + शहद स्क्रब 

यह उपाय भी बहुत कारगर है. इसके लिए, कॉफी पाउडर को शहद में मिलाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें. इससे मृत त्वचा कोशिकाएं हटती हैं, रक्त संचार बेहतर होता है और त्वचा में चमक आती है.

हल्दी + दही फेस मास्क

हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो इसे त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद बनाते हैं. इसे दही में मिलाकर फेस मास्क बनाएं और चेहरे पर लगाएं. इससे मुहांसे कम होते हैं, रोमछिद्रों में कसाव आता है और चेहरा चमकदार बनता है.

 नारियल तेल मालिश

सोने से पहले, चेहरे पर नारियल तेल की कुछ बूंदें लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें. इससे त्वचा गहराई से नमीयुक्त होती है, रक्त संचार बढ़ता है और मुलायम बनती है.

शहद + नींबू ग्लो पैक

थोड़ा सा शहद लें और उसमें नींबू की कुछ बूंदें मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें. शहद त्वचा को नमीयुक्त बनाता है, जबकि नींबू टैनिंग और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.