menu-icon
India Daily

ट्रेकिंग लवर्स के लिए बेस्ट हैं उत्तराखंड की ये 6 जगहें, इस सर्दी के मौसम में जरूर करें एक्सप्लोर

अगर आपको एडवेंचर और ट्रेकिंग के शौकीन हैं तो इन जगहों एक बार जरूर जाएं. यहां की बर्फीली खूबसूरती कोदेख आपका मन खुश हो जाएगा.

princy
Edited By: Princy Sharma
ट्रेकिंग लवर्स के लिए बेस्ट हैं उत्तराखंड की ये 6 जगहें, इस सर्दी के मौसम में जरूर करें एक्सप्लोर
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: अगर आपको एडवेंचर और ट्रेकिंग पसंद है, तो हिमालय की बर्फीली खूबसूरती को एक्सप्लोर करने के लिए सर्दी सबसे अच्छा समय है. उत्तराखंड राज्य भारत के कुछ सबसे शानदार और रोमांचक सर्दियों के ट्रेक का घर है. इस आर्टिकल में 6 शानदार ट्रेक के बारे में बताया है जो आपको यादगार यादें और पहाड़ों का असली अनुभव देंगे. 

अंचा टॉप

उत्तराखंड की अनछुई घाटियों में बसा अंचा टॉप एक शांत और कम मशहूर ट्रेकिंग स्पॉट है. चीड़ और देवदार के जंगलों से घिरा यह ट्रेक असली कुदरती खूबसूरती दिखाता है. यह रास्ता थोड़ा रिस्की और चैलेंजिंग है, लेकिन सच्चे एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए यह एक रोमांचक और फायदेमंद अनुभव है.

दयारा बुग्याल

उत्तरकाशी में मौजूद, दयारा बुग्याल भारत के सबसे खूबसूरत घास के मैदानों वाले ट्रेक में से एक है, जो लगभग 12,000 फीट की ऊंचाई पर है. सर्दियों में, पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढक जाता है, जिससे यह सपनों की दुनिया जैसा लगता है. गंगोत्री रेंज के नजारों और आसान रास्तों के साथ यह शुरुआती लोगों के लिए भी एकदम सही है.

केदारकांठा ट्रेक

गढ़वाल में केदारकांठा 12,500 फीट की ऊंचाई पर है और यह भारत के सर्दियों के टॉप ट्रेक में से एक है. यह रास्ता घने देवदार के जंगलों, बर्फीले रास्तों और खूबसूरत गांवों से होकर गुजरता है. चोटी से सूर्योदय और सूर्यास्त के नजारे जादुई होते हैं. दिसंबर से मार्च तक, यह जगह ट्रेकर्स के लिए बर्फ की दुनिया बन जाती है.

कुआरी पास

चमोली में कुआरी पास, जो 'लॉर्ड कर्जन ट्रेल' के नाम से मशहूर है, लगभग 12,000 फीट की ऊंचाई पर है. यहां से नंदा देवी, द्रोणागिरी और कामेट चोटियों के शानदार नजारे दिखते हैं. यह ट्रेक सुंदरता और इतिहास से भरपूर है और उन शुरुआती लोगों के लिए काफी सुरक्षित है जो अपना पहला हिमालयी एडवेंचर शुरू करना चाहते हैं.

ब्रह्मताल ट्रेक

चमोली का एक और शानदार ट्रेक, ब्रह्मताल ट्रेक आपको 12,000 फीट की ऊंचाई पर पहाड़ों से घिरी बर्फ से ढकी झील तक ले जाता है. यह ट्रेक आसान से मीडियम मुश्किल वाला है, जिसमें सूर्यास्त के शानदार नज़ारे और शांत माहौल है यह नेचर लवर्स और फोटोग्राफर्स दोनों के लिए एकदम सही है.

देवरियाताल–चंद्रशिला ट्रेक

खूबसूरत देवरियाताल झील (10,000 फीट) से शुरू होकर, यह ट्रेक चंद्रशिला चोटी तक जाता है, जहां से बर्फ से ढके हिमालय का 360 डिग्री व्यू दिखता है. इसका शांत माहौल और मीडियम मुश्किल इसे पहली बार ट्रेक करने वालों के लिए भी आइडियल बनाता है.