नई दिल्ली: इंटरनेट के इस दौर में चीजें तेजी से बदल रही हैं कि चाहे हम खुद को कितना भी अपडेट कर लें पर कुछ ना कुछ ऐसा सामने आता है कि हम कहते हैं, what? तो चलिए आज जानते हैं कि कौन से Gen Z स्लैंग्स आजकल प्रचलन में हैं…
1.बेज फ्लैग (beige flag): रेड फ्लैग और ग्रीन फ्लैग के बाद मार्केट में आया है नया, बेज फ्लैग.
बेज फ्लैग का मतलब है, कि कौन सी बातें आपको आपके पार्टनर की पसंद नहीं पर वो डील ब्रेकर नहीं हैं. छोटी छोटी एनॉयिंग हैबिट्स या नेचर.
2. डेलूलू(delulu): बेसिकली इसका मतलब है, डेल्यूजन यानी कि भ्रम. जैसे कि अगर आपका दोस्त कोई बात समझ नहीं रहा और खुद को ही सही मान रहा है तो वो डेलूलू में है.
3. रिज़्ज़(rizz): ये शब्द करिज़्मा से आया है. रिज़्ज़ का अर्थ है अपनी तरफ आकर्षित करने की क्षमता. किसी में रिज़्ज़ है, इसका मतलब उसमें लोगों को रोमांटिकली अपनी तरफ आकर्षित करने या खींचने की क्षमता.
4. कैप(cap): ये शब्द इस्तेमाल किया जाता है, झूठ या धोखेबाजी के लिए शॉर्ट फॉर्म के रूप में.
जैसे कि, I am calling cap on that, मतलब कि ये झूठ है.
5. मिड(mid): इसका अर्थ है मीडियाकर, यानी जो ना बहुत अच्छा हो ना बहुत बुरा.
जैसे, आयुष्मान खुराना की नई फिल्म मिड है.
6. बसिन(bussin'): इसका अर्थ है, कुछ बहुत अच्छा या शानदार. अक्सर खाने की चीजों के बारे में ये शब्द इस्तेमाल किया जाता है.
7. एक्स्ट्रा(Extra): इसका मतलब है, ड्रामेटिक या ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाला. अक्सर किसी व्यक्ति को शांत कराने के लिए इस शब्द को प्रयोग में लाते हैं.
8. ब्रेक अ लेग (break a leg): किसी परफॉर्मेंस या खेल के पहले गुड लक शुभेच्छा कहना.
9. रेंट फ्री(Rent free): इसका अर्थ है, कोई विचार, थॉट खुद के दिमाग पर डोमिनेट करना.
10. सस (sus): सस्पीशियस का शॉर्ट फॉर्म. किसी का शंकापूर्ण बर्ताव या कोई संदेहास्पद व्यक्ति, उसको सस कहेंगे.