खत्म होगी मोटापे की टेंशन, वैज्ञानिकों ने ढूंढ लिया 'अचूक हथियार', जानें दुनिया से कैसे खत्म हो जाएंगी कई बीमारियां?
रिसर्च में वैज्ञानिकों ने पाया कि MRAP2 प्रोटीन दिमाग में पाए जाने वाले MC4R रिसेप्टर को एक्टिव करता, जो शरीर को सिग्नल देता है कि अब खाना रोक दो. जब ये सिग्नल मजबूत होता है तो भूख पर कंट्रोल करना आसान हो जाता है.
दुनिया भर में बहुत सारे लोगों के लिए मोटापा किसी अभिशाप से कम नहीं है. जितने लोग दुबलेपन से परेशान नहीं हैं, उससे कही अधिक लोग मोटापे से परेशान हैं. लेकिन अब वैज्ञानिकों ने इसका भी इलाज ढूंढ लिया है. अगर आप भी मोटापे से परेशान हैं, तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है. क्योंकि वैज्ञानिकों ने भूख को कंट्रोल करने में मदद करनेवाला प्रोटीन ढूंढ लिया है, जिससे मोटापे को कंट्रोल करने में आसानी होगी.
दरअसल, रिसर्च में वैज्ञानिकों ने पाया कि MRAP2 प्रोटीन दिमाग में पाए जाने वाले MC4R रिसेप्टर को एक्टिव करता, जो शरीर को सिग्नल देता है कि अब खाना रोक दो. जब ये सिग्नल मजबूत होता है तो भूख पर कंट्रोल करना आसान हो जाता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर इस प्रोटीन की एक्टिविटी को बढ़ाया जाए या इसके काम करने के तरीके को समझा जाए तो ऐसी दवाइयां बनाई जा सकती हैं जो मोटापे को कम करने में मदद करें.
भारत के शहरी क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रही है मोटापे की समस्या
आज दुनिया भर में लाखों लोग मोटापे की समस्या का सामना कर रहे हैं. भारत में भी, खासकर शहरी क्षेत्रों में मोटापा तेजी से बढ़ रहा है.तेजी से बदलते लाइफस्टाइल और जनक फ़ूड खाने का प्रचलन जिस तेज़ी से बढ़ा है, उसने मोटापे की समस्या को और भी अधिक गंभीर बना दिया है. न सिर्फ वयस्कों, बल्कि आजकल बच्चों में भी मोटापे की समस्या से आम बायत हो गई है. MRAP2 की ये खोज उन लोगों के लिए उम्मीद की किरण है जो वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं.
मोटापे से जूझ रहे लोगों को होती है कई तरह की समस्याएं
मोटापे की समस्या से जूझ रहे लोगों में हृदय रोग, टाइप 2 मधुमेह, स्लीप एपनिया, कुछ प्रकार के कैंसर, जोड़ों का दर्द और अवसाद जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं. शारीरिक समस्याओं के अलावा, इससे मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी पड़ सकते हैं, जैसे आत्मविश्वास में कमी, सामाजिक कलंक, चिंता और अवसाद भी. इसीलिए मोटापे की समस्या को लेकर लोगों को जागरूक करने की जरुरत है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े.