बरसात में अचार रहे चटपटा और सेफ! अपनाएं ये 10 कारगर टिप्स
Reepu Kumari
2025/08/05 13:52:58 IST
सूरज की गर्मी का करें इंतजाम
अचार को बनाने के बाद 2-3 दिन तक धूप में रखें. धूप अचार के अंदर की नमी को कम करती है और बैक्टीरिया को पनपने नहीं देती.
Credit: Pinterestकांच के जार का ही करें इस्तेमाल
प्लास्टिक या स्टील की जगह कांच के जार में अचार स्टोर करें. यह रिएक्शन-फ्री होता है और अचार लंबे समय तक सुरक्षित रहता है.
Credit: Pinterestसूखे और साफ चम्मच का ही करें इस्तेमाल
हर बार अचार निकालते समय सूखा और साफ चम्मच इस्तेमाल करें, ताकि नमी या बैक्टीरिया अंदर न जाएं.
Credit: Pinterestनमक की सही मात्रा का रखें ध्यान
नमक सिर्फ स्वाद नहीं बढ़ाता, बल्कि यह अचार को प्राकृतिक रूप से सुरक्षित भी रखता है. सही मात्रा में नमक का होना जरूरी है.
Credit: Pinterestहल्दी और हींग का करें उपयोग
ये दोनों प्राकृतिक प्रिज़र्वेटिव हैं. इनका प्रयोग अचार को बैक्टीरिया से बचाता है और स्वाद भी बढ़ाता है.
Credit: Pinterestनमी से बचाएं अचार का जार
जार में पानी की एक बूंद भी गई तो अचार सड़ सकता है. बरसात में खासकर जार को हमेशा सूखा रखें.
Credit: Pinterestमसालों को अच्छी तरह भूनें
भुने हुए मसाले नमी को कम करते हैं और अचार में लंबे समय तक स्वाद बनाए रखते हैं.
Credit: Pinterestतेल में डूबा रहना चाहिए अचार
सरसों का तेल अचार को लंबे समय तक खराब होने से बचाता है. यह सुनिश्चित करें कि अचार हमेशा तेल में डूबा रहे.
Credit: Pinterestहफ्ते में एक बार हिलाएं जार
इससे तेल और मसाले अच्छी तरह मिक्स होते हैं और फफूंदी नहीं लगती.
Credit: Pinterest