बरसात में अचार रहे चटपटा और सेफ! अपनाएं ये 10 कारगर टिप्स


Reepu Kumari
2025/08/05 13:52:58 IST

सूरज की गर्मी का करें इंतजाम

    अचार को बनाने के बाद 2-3 दिन तक धूप में रखें. धूप अचार के अंदर की नमी को कम करती है और बैक्टीरिया को पनपने नहीं देती.

Credit: Pinterest

कांच के जार का ही करें इस्तेमाल

    प्लास्टिक या स्टील की जगह कांच के जार में अचार स्टोर करें. यह रिएक्शन-फ्री होता है और अचार लंबे समय तक सुरक्षित रहता है.

Credit: Pinterest

सूखे और साफ चम्मच का ही करें इस्तेमाल

    हर बार अचार निकालते समय सूखा और साफ चम्मच इस्तेमाल करें, ताकि नमी या बैक्टीरिया अंदर न जाएं.

Credit: Pinterest

नमक की सही मात्रा का रखें ध्यान

    नमक सिर्फ स्वाद नहीं बढ़ाता, बल्कि यह अचार को प्राकृतिक रूप से सुरक्षित भी रखता है. सही मात्रा में नमक का होना जरूरी है.

Credit: Pinterest

हल्दी और हींग का करें उपयोग

    ये दोनों प्राकृतिक प्रिज़र्वेटिव हैं. इनका प्रयोग अचार को बैक्टीरिया से बचाता है और स्वाद भी बढ़ाता है.

Credit: Pinterest

नमी से बचाएं अचार का जार

    जार में पानी की एक बूंद भी गई तो अचार सड़ सकता है. बरसात में खासकर जार को हमेशा सूखा रखें.

Credit: Pinterest

मसालों को अच्छी तरह भूनें

    भुने हुए मसाले नमी को कम करते हैं और अचार में लंबे समय तक स्वाद बनाए रखते हैं.

Credit: Pinterest

तेल में डूबा रहना चाहिए अचार

    सरसों का तेल अचार को लंबे समय तक खराब होने से बचाता है. यह सुनिश्चित करें कि अचार हमेशा तेल में डूबा रहे.

Credit: Pinterest

हफ्ते में एक बार हिलाएं जार

    इससे तेल और मसाले अच्छी तरह मिक्स होते हैं और फफूंदी नहीं लगती.

Credit: Pinterest
More Stories