Madhuri Dixit Skin Care Routine: बॉलीवुड की 'धक-धक' गर्ल माधुरी दीक्षित की खूबसूरती हमेशा से ही लोगों को आकर्षित करती रही है. उनकी निखरी और चमकदार त्वचा के पीछे क्या राज है? यदि आप भी कभी उनकी स्किन केयर रूटीन जानना चाहते हैं, तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है. हाल ही में माधुरी ने एक यूट्यूब वीडियो में अपनी सुंदर और स्वस्थ त्वचा का सीक्रेट सबके साथ शेयर किया.
माधुरी ने अपनी रूटीन की शुरुआत एक अच्छे क्लींजर से की, फिर एक बेहतरीन टोनर का इस्तेमाल किया. उनका मानना है कि गुलाब जल सबसे अच्छा टोनर है. वीडियो में माधुरी कहती हैं, 'मैं गुलाब जल का बहुत शौक रखती हूं, लेकिन यह सुनिश्चित करें कि आप अच्छे क्वालिटी का गुलाब जल ही इस्तेमाल करें.'
इसके बाद, वह विटामिन C सीरम लगाती हैं, फिर मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं. अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आपको वॉटर-बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए और अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो एक मोटा क्रीमी मॉइश्चराइजर बेहतर रहेगा.
दिनभर का मेकअप हटाना बेहद जरूरी है, इस पर माधुरी ने जोर दिया. माधुरी दीक्षित ने कहा, 'हम सभी ने अपनी रूटीन में मेकअप का इस्तेमाल शुरू कर दिया है, तो चेहरे से मेकअप हटाना बहुत जरूरी है.' मेकअप हटाने के लिए ह क्लीनिंग बाम का इस्तेमाल करती हैं, या फिर माइसेलर वॉटर और वेट वाइप्स का सहारा लेती हैं.
मेकअप हटाने के बाद वह एक माइल्ड क्लींजर से चेहरे को धोती हैं और फिर टोनर और विटामिन C सीरम लगाती हैं. एक्ट्रेस विटामिन C को वह दिन में दो बार लगाती हैं. रात के समय वह एक अच्छा मॉइश्चराइजर और अंडर-आई क्रीम लगाती हैं, ताकि उनकी आंखों के नीचे की त्वचा आराम करें और रिचार्ज हो. रात का स्किनकेयर रूटीन खत्म करने के बाद, वह लिप बाम लगाना नहीं भूलतीं.
माधुरी का कहना है कि सुंदर त्वचा के लिए सिर्फ सही स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं, बल्कि स्वस्थ डाइट और भरपूर पानी पीना भी बेहद जरूरी है. ऐसे में अगर आप भी उनकी तरह स्वस्थ और चमकदार त्वचा पाना चाहते हैं, तो इन टिप्स को अपनी रूटीन में शामिल करें