menu-icon
India Daily

भीड़-भाड़ शहरों से दूर इन शांत और खूबसूरत जगहों की कर लें सैर, नजारा देख हो जाएंगे दीवाने

Best Places For Trip: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है, लेकिन भीड़-भाड़ से दूर शांत और एकांत जगहों पर समय बिताने का अपना ही मजा है. अगर आप भी इस नवंबर में भीड़ से दूर सुकून भरी जगहों पर जाना चाहते हैं, तो भारत के पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक कुछ शानदार डेस्टिनेशन आपकी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Best Places For Trip
Courtesy: Freepik

Best Places For Trip: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है, लेकिन भीड़-भाड़ से दूर शांत और एकांत जगहों पर समय बिताने का अपना ही मजा है. अगर आप भी इस नवंबर में भीड़ से दूर सुकून भरी जगहों पर जाना चाहते हैं, तो भारत के पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक कुछ शानदार डेस्टिनेशन आपकी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में.

हिमाचल प्रदेश में शिमला और मनाली जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की बजाय अगर आप सुकून और शांति की तलाश में हैं तो रिकांग पिओ आपके लिए परफेक्ट है. समुद्र तल से लगभग 7,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है. यहां से हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों का शानदार नजारा लिया जा सकता है. ठंड के मौसम में यहां स्नो स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठाया जा सकता है.

औली, उत्तराखंड

उत्तराखंड में औली एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे 'मिनी कश्मीर' भी कहा जाता है. बर्फबारी के दौरान औली की खूबसूरती चरम पर होती है, जहां आप अपनी छुट्टियों का आनंद परिवार या दोस्तों के साथ उठा सकते हैं. यहां से भारत की दूसरी सबसे ऊंची चोटी, नंदा देवी का भी नजारा लिया जा सकता है. औली का शांत माहौल और एडवेंचर स्पोर्ट्स इसे खास बनाते हैं. 

किशनगढ़, राजस्थान

भीड़-भाड़ से दूर राजस्थान का किशनगढ़ एक अद्भुत अनुभव देता है. इसे 'मिनी मालदीव' और 'मून लैंड ऑफ राजस्थान' के नाम से भी जाना जाता है. यहां के डंपिंग यार्ड का नजारा मालदीव के समुद्री तट जैसा दिखता है, जिससे यह फोटोग्राफी और फोटोशूट के लिए प्रसिद्ध हो चुका है. यहां आप जीप सफारी का आनंद लेते हुए अपने ट्रिप को खास बना सकते हैं.

गोकर्ण, कर्नाटक

कर्नाटक के गोकर्ण में अरब सागर के किनारे शांत और खूबसूरत बीच का आनंद लिया जा सकता है. ओम बीच जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं और वाटर स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकते हैं. यहां का शांत माहौल आपको सुकून से भर देगा और नवंबर में यहां मौसम भी सुहाना रहता है.