जामुन के साथ कभी नहीं खाएं ये 5 चीजें, वरना 'जहर' बन जाएगा ये फल
Jamun: क्या आप जानते हैं कि जामुन को कुछ चीजों के साथ मिलाकर खाना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है? आइए जानें जामुन के साथ कौन सी चीजें नहीं खानी चाहिए.

Jamun Food Combination: गर्मी में जामुन का स्वाद बहुत अच्छा लगता है और यह सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. जामुन में शुगर कम होता है इसलिए यह डायबिटीज के मरीजों के लिए भी एक बेहतरीन फल है. यह लीवर को डिटॉक्स करता है और शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जामुन को कुछ चीजों के साथ मिलाकर खाना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है? आइए जानें जामुन के साथ कौन सी चीजें नहीं खानी चाहिए.
जामुन और दूध
कुछ लोग जामुन को दूध के साथ मिलाकर शेक बनाकर पीते हैं. लेकिन यह combination स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. जामुन के साथ या खाने के बाद दूध पीने से पाचन तंत्र पर दबाव पड़ता है, जिससे पाचन प्रक्रिया धीमी हो जाती है. इससे गैस, अपच और पेट दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
जामुन और अचार
जामुन के साथ अचार खाना एक खतरनाक combination हो सकता है. जामुन के साथ अचार खाने से पेट में एसिडिटी बढ़ सकती है, जिससे उल्टी, चक्कर और पेट की समस्याएं हो सकती हैं. अगर आप जामुन खा रहे हैं, तो उसे खाने के बाद कम से कम एक घंटा अचार से दूर रहें.
जामुन और हल्दी
जामुन खाने के बाद हल्दी से बनी चीजों से भी बचना चाहिए. जामुन के साथ हल्दी खाने से पेट में जलन हो सकती है और यह कब्ज और एसिडिटी का कारण बन सकता है. जामुन खाने के बाद कम से कम एक घंटे तक हल्दी से दूर रहें.
जामुन और पानी
कुछ लोग जामुन खाने के बाद तुरंत पानी पीते हैं, लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. जामुन खाने के बाद पानी पीने से दस्त या अपच जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए जामुन खाने के 30 से 40 मिनट बाद पानी पीने से बचें.
Also Read
- कब्रगाह में तब्दील हुए इजरायल और ईरान, लगातार हो रही बमबारी में अब तक 90 की मौत, जानें 10 बड़े अपडेट
- Meghalaya murder case: 'उसने मुझसे फोन मांगा और फिर...', सोनम रघुवंशी के साथ बस में यात्रा करने वाली छात्रा का चौंकाने वाला खुलासा
- जब 40 साल पहले हुए घातक विमान हादसे के दौरान बीजे मेडिकल कॉलेज ने निभाई थी अहम भूमिका, जानें कैसे हुई थी स्थापना