menu-icon
India Daily

क्रिसमस-न्यू ईयर की छुट्टियों में पहाड़ों का सुकून, IRCTC के साथ शिमला ट्रिप अब बजट में

क्रिसमस और न्यू ईयर के बीच छुट्टियों को खास बनाने के लिए IRCTC ने शिमला टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में यात्रा, होटल में ठहराव, नाश्ता और डिनर की सुविधा शामिल है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
IRCTC Shimla Tour Package
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: हर साल क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर लोग ठंडी वादियों की ओर रुख करते हैं. इसी ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए IRCTC ने शिमला के लिए खास टूर पैकेज पेश किया है, जिससे ट्रैवल प्लानिंग आसान हो जाती है.

इस पैकेज की खास बात यह है कि यात्रियों को होटल बुकिंग, कैब और खाने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. पहले से तय सुविधाओं के साथ यह टूर आराम और बजट दोनों का संतुलन बनाए रखता है.

पहाड़ों की रानी में सैर

शिमला को पहाड़ों की रानी कहा जाता है और इसकी खूबसूरती हर मौसम में अलग नजर आती है. IRCTC का यह पैकेज शिमला, कुफरी और नारकंडा जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों को कवर करता है. बर्फीली हवाएं, देवदार के जंगल और शांत वातावरण इस ट्रिप को खास बनाते हैं.

यात्रा की अवधि और तारीखें

यह टूर 3 रात और 4 दिन का होगा. पैकेज की तारीखें 22 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक रखी गई हैं. हालांकि 25 दिसंबर और 31 दिसंबर को डिपार्चर नहीं होगा, ताकि अत्यधिक भीड़ से बचा जा सके.

दिनवार यात्रा कार्यक्रम

पहले दिन चंडीगढ़ से शिमला होटल तक पहुंचाया जाएगा. दूसरे दिन हाटू मंदिर नारकंडा और कुफरी की यात्रा होगी. तीसरे दिन जाखू मंदिर और अन्य दर्शनीय स्थल दिखाए जाएंगे. चौथे दिन वापसी की व्यवस्था रहेगी.

पैकेज में शामिल सुविधाएं

इस टूर में एसी वाहन से यात्रा, तय होटल में ठहराव, रोजाना नाश्ता और डिनर शामिल है. इससे यात्रियों को अलग-अलग बुकिंग का झंझट नहीं रहता और ट्रिप सहज बनती है.

कीमत और शर्तें

तीन लोगों के लिए पैकेज की कीमत करीब 15 हजार रुपये से शुरू होती है. अलग-अलग गाड़ियों और आवास विकल्पों के अनुसार दाम तय हैं. लंच, एंट्री फीस और निजी खर्च यात्री को स्वयं वहन करने होंगे.

यह पैकेज खासतौर पर उन यात्रियों के लिए तैयार किया गया है, जो पहली बार शिमला घूमने की योजना बना रहे हैं या भीड़भाड़ और महंगे विकल्पों से बचना चाहते हैं. IRCTC की ओर से तय की गई व्यवस्थाएं यात्रियों को सुरक्षित और व्यवस्थित सफर का भरोसा देती हैं.

पर्यटन सीजन के दौरान होटल और कैब की बढ़ती कीमतों के बीच यह पैकेज समय और पैसे दोनों की बचत करता है. परिवार, कपल या दोस्तों के ग्रुप के साथ जाने वालों के लिए यह डील सुविधाजनक मानी जा रही है. पहाड़ों की ठंड, क्रिसमस का उत्साह और न्यू ईयर का जश्न इस ट्रिप को यादगार बनाने का मौका देगा.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.