menu-icon
India Daily
share--v1

माइग्रेन से हो गए हैं परेशान, नहीं ठीक हो रहा आधे सिर का दर्द? ये घरेलू नुस्खे कर सकते हैं आपकी मदद

Migraine Remedies: माइग्रेन एक गंभीर बीमारी होने के कारण इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. माइग्रेन के दर्द से राहत पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं.

auth-image
India Daily Live
Home Remedies For Migraine
Courtesy: Freepik

Home Remedies For Migraine: माइग्रेन एक गंभीर समस्या है.  एक बार माइग्रेन शुरू हो जाए तो इसे सहना बहुत मुश्किल हो सकता है. कई लोगों को समझ नहीं आता कि सिरदर्द को कैसे कंट्रोल किया जाए. माइग्रेन के दर्द में तेज रोशनी या तेज हवाएं असहनीय हो जाती हैं. तो आइए जानते हैं कि माइग्रेन के दर्द से कैसे राहत पा सकते हैं.

यदि आपको माइग्रेन है, तो आपके माथे के एक तरफ दर्द होता है. यह समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें. इस बीमारी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. कुछ आसान नियमों का पालन करके सिरदर्द को कंट्रोल किया जा सकता है.

चाय पिए

सुबह अदरक वाली चाय पिए. ये चाय सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. सिर दर्द और माइग्रेन के लिए अदरक की चाय बहुत फायदेमंद होती है.

नार्मल पानी पिए

बहुत ठंडा या बहुत गर्म पानी न पिए. इससे माइग्रेन का दर्द बहुत बढ़ जाता है. ठंडा या गर्म पानी सिरदर्द का खतरा बढ़ाता है. इसलिए रोजाना साधा पानी पिए.

लौंग

जब कभी भी आपको माइग्रेन हो तो लौंग के पाउडर में नमक मिलाकर दूध के साथ पिए. ऐसा करने से आपको माइग्रेन के दर्द से राहत मिलेगा.

एलोवेरा जेल लगाएं

सिर पर एलोवेरा जेल लगाएं. एलोवेरा जेल सिरदर्द से राहत दिलाता है. इसलिए अगर आपको बहुत ज्यादा सिरदर्द से होता है तो आप एलोवेरा जेल से अपने सिर की मालिश कर सकते हैं.

पूरी नींद लें

माइग्रेन की समस्या नींद की कमी के वजह से होती है. यदि नींद की कमी बनी रहे तो सिरदर्द बदतर हो सकता है. इसलिए आपको दिन में 7 से 8 घंटे सोना चाहिए. इसके अलावा तेज धूप से भी बचना चाहिए. धूप में बाहर निकलते समय गंभीर सिरदर्द से बचने के लिए धूप का चश्मा पहनें.