Floor Cleaning Tips: इस चीज को पानी में डालकर लगाएं पोछा, घर से छूमंतर हो जाएंगे छिपकलियां-कीड़े मकौड़े

नीम का तेल एक ऐसा नेचुरल उपाय है जो छिपकलियों और कीड़ों को दूर रखने में बेहद कारगर साबित होता है. इसकी गंध इतनी तेज होती है कि ये जीव खुद-ब-खुद भाग जाते हैं और दोबारा लौटने की हिम्मत नहीं करते.

Imran Khan claims
Pinterest

Floor Cleaning Tips: क्या आपके घर में भी अक्सर छिपकलियां, कॉकरोच या छोटे-छोटे कीड़े-मकौड़े नजर आते हैं? ये न सिर्फ गंदगी फैलाते हैं, बल्कि कई बार बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं. ज्यादातर लोग इन्हें भगाने के लिए केमिकल वाले स्प्रे या दवाइयों का सहारा लेते हैं, जो सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं. लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम लाए हैं एक सस्ता, घरेलू और 100% नेचुरल उपाय, जिससे आप बिना किसी नुकसान के इन परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं.

नीम का तेल एक ऐसा नेचुरल उपाय है जो छिपकलियों और कीड़ों को दूर रखने में बेहद कारगर साबित होता है. इसकी गंध इतनी तेज होती है कि ये जीव खुद-ब-खुद भाग जाते हैं और दोबारा लौटने की हिम्मत नहीं करते.

कैसे करें इस्तेमाल?

  1. जब आप पोछा लगाने के लिए पानी तैयार करें, तो उसमें 5 से 10 बूंद नीम का तेल मिला लें.
  2. अच्छे से मिक्स करें ताकि तेल पानी में पूरी तरह घुल जाए.
  3. अब इस पानी से रोजाना पोछा लगाएं.
  4. खास ध्यान दें दीवारों के कोनों, खिड़कियों, दरवाजों और रसोई जैसी जगहों पर.

कैसे करेगा काम?

नीम के तेल में ऐसे प्राकृतिक तत्व होते हैं जो कीड़े-मकोड़ों और छिपकलियों को बेहद परेशान करते हैं. इसकी तीखी गंध उन्हें दूर भगाती है और बार-बार आने से रोकती है. साथ ही, ये तेल बैक्टीरिया और फर्श पर छिपे कीटाणुओं को भी खत्म करता है.

क्या रखें सावधानियां?

नीम का तेल इंसानों और पालतू जानवरों के लिए सुरक्षित होता है, लेकिन फिर भी इसे छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखें. जरूरत से ज्यादा तेल न डालें, नहीं तो गंध आपको भी परेशान कर सकती है.

फायदे ही फायदे

  • कीड़े-मकौड़े और छिपकलियां दूर रहेंगी.
  • कोई केमिकल नहीं, तो सेहत पर असर नहीं.
  • घर की फर्श भी रहेगी साफ और बैक्टीरिया-फ्री.
  • पॉकेट फ्रेंडली और आसानी से इस्तेमाल किया जा सकने वाला उपाय.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

India Daily