menu-icon
India Daily

Cleaning Hacks: तेल के डिब्बों पर जमी ग्रीस को ऐसे करें साफ, इन तरीकों से हटेगी गंदी परत

Cleaning Hacks: ऐसे में आपका किचन बहुत गंदा होता है क्योंकि अगर आप तेल जिस जगह रखते है वहां हल्का तेल गिरता है जिस कारण चिपचिपाहट के साथ चीटियां भी आती है जो हमें नुकसान देती है. ऐसे में हम आपको कुछ उपाय बताते हैं जो कि आपकी किचन की चिपचिपाहट खत्म करेगी.

auth-image
Edited By: Priya Singh
Cleaning Hacks: तेल के डिब्बों पर जमी ग्रीस को ऐसे करें साफ, इन तरीकों से हटेगी गंदी परत

नई दिल्ली: अगर हम आपके किचन की बात करें तो किचन में कई ऐसी चीजें हैं जिनका इस्तेमाल हम हमेशा करते है और वो बेहद जरूरी होती है उन्हीं में से एक तेल है जिसके बिना हमारा खाना अधूरा है. अब आप तेल का इस्तेमाल करते है तो चिपचिपाहट होना तो आम बात है. अब ऐसे में आपका किचन बहुत गंदा होता है क्योंकि अगर आप तेल जिस जगह रखते है वहां हल्का तेल गिरता है जिस कारण चिपचिपाहट के साथ चीटियां भी आती है जो हमें नुकसान देती है. ऐसे में हम आपको कुछ उपाय बताते हैं जो कि आपकी किचन की चिपचिपाहट खत्म करेगी.

oil2
 

तेल के डिब्बे को कैसे करें साफ

देखिए वैसे तो आप तेल के डिब्बे को नियमित रूप से धूल कर उसे साफ रख सकते हैं क्योंकि किचन की हर चीज का साफ रहना बेहद जरूरी है नहीं तो यह आपके खाने को दूषित करेगी और आप बीमार पड़ेंगे. ऐसे में आप तेल के डिब्बे को महीने में 2 बार धूल सकते है. इसके लिए आपको गर्म पानी की मदद लेनी होगी और उस गर्म पानी में नमक डाल दें और फिर उस पानी से इसको धूले इससे आपका जो तेल का डिब्बा हैं वह साफ हो जाएगा.

oil3
 

विनेगर की मदद से करें साफ

विनेगर तो जिद्दी दाग हटाने में माहिर हैं ही इसके लिए आप विनेगर में गर्म पानी मिला कर उसमें उस तेल के डिब्बे को रख दें और फिर थोड़ी देर साबुन या फिर सर्फ की मदद से उस डिब्बे को साफ कर दें. आप देखेंगे कि कैसे आपका डिब्बा नया जैसा लगने लगेगा. इससे आपका किचन भी साफ रहेगा और आप भी बीमार पड़ने से बचेंगे.