नई दिल्ली: अगर हम आपके किचन की बात करें तो किचन में कई ऐसी चीजें हैं जिनका इस्तेमाल हम हमेशा करते है और वो बेहद जरूरी होती है उन्हीं में से एक तेल है जिसके बिना हमारा खाना अधूरा है. अब आप तेल का इस्तेमाल करते है तो चिपचिपाहट होना तो आम बात है. अब ऐसे में आपका किचन बहुत गंदा होता है क्योंकि अगर आप तेल जिस जगह रखते है वहां हल्का तेल गिरता है जिस कारण चिपचिपाहट के साथ चीटियां भी आती है जो हमें नुकसान देती है. ऐसे में हम आपको कुछ उपाय बताते हैं जो कि आपकी किचन की चिपचिपाहट खत्म करेगी.
तेल के डिब्बे को कैसे करें साफ
देखिए वैसे तो आप तेल के डिब्बे को नियमित रूप से धूल कर उसे साफ रख सकते हैं क्योंकि किचन की हर चीज का साफ रहना बेहद जरूरी है नहीं तो यह आपके खाने को दूषित करेगी और आप बीमार पड़ेंगे. ऐसे में आप तेल के डिब्बे को महीने में 2 बार धूल सकते है. इसके लिए आपको गर्म पानी की मदद लेनी होगी और उस गर्म पानी में नमक डाल दें और फिर उस पानी से इसको धूले इससे आपका जो तेल का डिब्बा हैं वह साफ हो जाएगा.
विनेगर की मदद से करें साफ
विनेगर तो जिद्दी दाग हटाने में माहिर हैं ही इसके लिए आप विनेगर में गर्म पानी मिला कर उसमें उस तेल के डिब्बे को रख दें और फिर थोड़ी देर साबुन या फिर सर्फ की मदद से उस डिब्बे को साफ कर दें. आप देखेंगे कि कैसे आपका डिब्बा नया जैसा लगने लगेगा. इससे आपका किचन भी साफ रहेगा और आप भी बीमार पड़ने से बचेंगे.