menu-icon
India Daily

ऑफिस में आप भी बने हैं किसी के सीक्रेट सैंटा? तो कम पैसों में कलीग को दें ये जबरदस्त गिफ्ट्स

क्रिसमस करीब है और हर जगह इसका उत्साह दिखने लगा है. ऑफिसों में सीक्रेट सैंटा गेम शुरू हो जाता है. अगर आप आखिरी समय में मग या बोतल देने वालों में नहीं बनना चाहते, तो ये गिफ्ट आइडियाज काम आएंगे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Christmas Day 2025 India Daily
Courtesy: Grok

नई दिल्ली:  क्रिसमस डे नजदीक है और यह उन त्योहारों में से एक है जिसे हर कोई मिलकर मनाना पसंद करता है. घर हो, स्कूल हो या ऑफिस, क्रिसमस का माहौल हर जगह देखने को मिलता है. खास बात यह है कि क्रिसमस पर सिर्फ सजावट या सेलिब्रेशन ही नहीं, बल्कि गिफ्ट्स का एक्साइटमेंट भी सबसे ज्यादा होता है. ऑफिस में तो क्रिसमस आने से कुछ हफ्ते पहले ही सीक्रेट सैंटा गेम शुरू हो जाता है.

सीक्रेट सैंटा गेम में सभी लोग एक बाउल में अपना नाम डालते हैं और जिसे जो पर्ची मिलती है, वही उसका सीक्रेट सैंटा बन जाता है. कई लोग बढ़िया गिफ्ट चुनते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो आखिरी समय में मग या बोतल ही दे पाते हैं. अगर आप ऐसे कलीग नहीं बनना चाहते, तो यहां दिए गए शानदार क्रिसमस गिफ्ट आइडियाज आपकी मदद कर सकते हैं.

ब्लूटूथ वाला लैंप

आजकल ऑनलाइन कई तरह के क्रिएटिव लैंप मिलते हैं, जिन्हें ब्लूटूथ से ऑपरेट किया जा सकता है. कुछ बैटरी से चलते हैं और अनोखे शेप में आते हैं. जैसे कार्टून कैरेक्टर्स, चांद या ग्रहों के डिजाइन. मून लैंप्स इस समय काफी ट्रेंड में हैं और देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं. यह किसी के लिए भी एक परफेक्ट डेस्क गिफ्ट है.

वुलेन स्कार्फ

सर्दियों में एक अच्छा वुलेन स्कार्फ हमेशा काम आता है. मार्केट और मॉल में स्टाइलिश स्कार्फ की बड़ी रेंज मिलती है. अगर आपका बजट ज्यादा है, तो आप कश्मीरी शॉल भी गिफ्ट कर सकते हैं. यह प्रैक्टिकल और एलिगेंट दोनों है.

बुकमार्क्स या बुक स्टैंप

अगर आपके ऑफिस में बुक लवर्स हैं, तो उनके लिए मेटल बुकमार्क्स या कस्टम बुक स्टैंप बेहतरीन गिफ्ट है. मेटल बुकमार्क्स खूबसूरत डिजाइन में मिलते हैं और लंबे समय तक चलते हैं.

फेवरेट मर्चेंडाइस

अगर आप जान लें कि आपके कुलीग को कौन-सा शो, मूवी या एनिमे पसंद है, तो उससे जुड़ा मर्चेंडाइस गिफ्ट कर सकते हैं. यह गिफ्ट हमेशा खास माना जाता है, खासकर फैन्स के लिए.

सेंटेड कैंडल्स

वनीला, कॉफी, मोका और वुडन अरोमा वाली सेंटेड कैंडल्स इस समय बहुत पसंद की जाती हैं. ये खूबसूरत भी होती हैं और कमरे का माहौल तुरंत बदल देती हैं.

शावर जैल या बॉडी स्क्रब

ये ऐसे गिफ्ट हैं जो हर किसी को पसंद आते हैं. हर स्किन टाइप के लिए अलग-अलग वेरिएंट मिलते हैं, इसलिए ये एक सेफ और उपयोगी गिफ्ट चॉइस है.

Topics