Merry Christmas 2025: 25 दिसंबर को पूरी दुनिया क्रिसमस का जश्न मनाती है. यह पर्व खुशी, प्यार और उम्मीद का प्रतीक है. हर साल इस दिन लोग घरों को रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाते हैं, क्रिसमस ट्री लगाते हैं, स्वादिष्ट केक काटते हैं और एक-दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं. बच्चे सांता क्लॉज का इंतजार करते हैं, जबकि बड़े फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पार्टी करते हैं. क्रिसमस की शुरुआत सबसे पहले शुभकामना संदेश भेजकर होती है.
अगर आप भी अपनों को कुछ स्पेशल विश करना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज, कोट्स और आइडियाज लेकर आए हैं. इनसे आपका विशिंग स्टाइल यूनिक हो जाएगा और सब इंप्रेस हो जाएंगे.
हिंदी में खास क्रिसमस मैसेज:- 'क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं! यह पर्व आपके जीवन में खुशियां, प्यार और सफलता लेकर आए। मेरी क्रिसमस!'
'सांता की तरह आपके लिए गिफ्ट्स की बौछार हो, घर में खुशियों की रोशनी हो. क्रिसमस मुबारक!'
'यीशु के जन्मदिन पर प्रार्थना है कि आपका हर सपना पूरा हो. हैपी क्रिसमस!'
'क्रिसमस ट्री की तरह आपकी जिंदगी चमकदार हो, केक की तरह मीठी हो. शुभ क्रिसमस!'
'प्यार, शांति और खुशी का यह त्योहार आपके परिवार को हमेशा एकजुट रखे. मेरी क्रिसमस!'
सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार.
होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग.
फरिश्ता बनकर आएगा कोई,
सारी उम्मीदें पूरी करके जाएगा कोई,
क्रिसमस के इस खास दिन पर,
गिफ्ट में खुशियां देकर जाएगा कोई.
इन मैसेज को व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम या फेसबुक पर शेयर करें. साथ में क्रिसमस थीम वाली इमोजी जैसे यूज करें तो और मजा आएगा. अगर चाहें तो फैमिली ग्रुप में वॉइस नोट या वीडियो मैसेज भेजें.