menu-icon
India Daily

Jingle Bells गाना कैसा बना क्रिसमस का पॉपुलर सॉन्ग? पढ़ें दिलचस्प इतिहास, मतलब और लिरिक्स

25 दिसंबर आते ही हर शॉपिंग मॉल, स्कूल, ऑफिस और घरों में जिंगल बेल्स गूंजने लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह मशहूर गाना क्रिसमस के लिए नहीं लिखा गया था और इसमें क्रिसमस का जिक्र भी नहीं है?

princy
Edited By: Princy Sharma
Jingle Bells गाना कैसा बना क्रिसमस का पॉपुलर सॉन्ग? पढ़ें दिलचस्प इतिहास, मतलब और लिरिक्स
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: क्रिसमस का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में सैंटा क्लॉज, बर्फ से ढकी सड़कें, चमचमाती लाइटें, सजा हुआ क्रिसमस ट्री और बैकग्राउंड में बजता 'Jingle Bells' गाना याद आ जाता है. 25 दिसंबर आते ही यह गाना हर जगह सुनाई देता है शॉपिंग मॉल, स्कूल फंक्शन, ऑफिस पार्टी और घरों में. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि 'जिंगल बेल' असल में क्रिसमस के लिए लिखा ही नहीं गया था. हैरानी की बात यह भी है कि इस मशहूर गाने में कहीं भी क्रिसमस या सैंटा क्लॉज का नाम तक नहीं है.

जिंगल बेल्स गाने को अमेरिकी संगीतकार जेम्स लॉर्ड पियरपॉन्ट ने साल 1850 में लिखा था और यह 1857 में पहली बार प्रकाशित हुआ. इस गाने का असली नाम था 'One Horse Open Sleigh'. यह गाना बर्फ से ढकी सड़कों पर घोड़े की स्लेज की सवारी के मजेदार अनुभव को दिखाता है. शुरुआत में इसे थैंक्सगिविंग के मौके पर गाया गया था, न कि क्रिसमस के लिए. उस समय यह सिर्फ एक हल्का-फुल्का, मनोरंजक सॉन्ग माना जाता था.

अमेरिका में पॉपुलर गाना

धीरे-धीरे 19वीं सदी के आखिर में यह गाना अमेरिका में बेहद लोकप्रिय हो गया. क्योंकि इसमें बर्फ, ठंड और स्लेज राइड का जिक्र था, लोग इसे सर्दियों से जोड़ने लगे. सर्दियों के साथ क्रिसमस अपने आप जुड़ा हुआ था, इसलिए यह गाना भी क्रिसमस समारोहों का हिस्सा बनता चला गया. 1890 के बाद से इसे नियमित रूप से क्रिसमस पर गाया जाने लगा और बाद में इसका नाम बदलकर 'Jingle Bells' रख दिया गया, जो ज्यादा आकर्षक और याद रखने में आसान था.

जिंगल ओर बेल्स का मतबल

अब बात करते हैं इसके नाम के मतलब की. 'Jingle' का मतलब होता है घंटियों की खनक और 'Bells' यानी घंटियां. पुराने समय में घोड़ों की स्लेज पर घंटियां लगी होती थीं, जो चलते समय जिंगल-जिंगल की आवाज करती थीं. बाद में इसी आवाज को सैंटा क्लॉज की स्लेज और उनकी घंटियों से जोड़ दिया गया.

आज 'Jingle Bells' दुनिया का सबसे ज्यादा गाया जाने वाला क्रिसमस सॉन्ग बन चुका है. इसके जैज, पॉप, रॉक और कार्टून वर्जन भी मौजूद हैं. यहां तक कि साल 1965 में इसे अंतरिक्ष से भी बजाया गया था. भले ही यह गाना क्रिसमस के लिए न लिखा गया हो, लेकिन आज इसके बिना क्रिसमस की कल्पना अधूरी लगती है.

जिंगल बेल सॉन्ग की लिरिक्स 

डैशिंग थ्रू द स्नो
इन अ वन हॉर्सओपन स्लेई,
ओ द फ़ील्ड्स वी गो
लाफिंग आल दा वे
बैल्स ओन बॉब टेल्स रिंग
मेकिंग स्पिरिट्स ब्राइट
वट फन इट इस टू लाफ एंड सिंग
अ स्लायिंग सोंग टूनाईट

ओ, जिंगल बैल्स, जिंगल बैल्स
जिंगल आल दा वे
ओ वट फन इट इस टू राइड
इन अ वन हॉर्सओपन स्लेई
ओ, जिंगल बैल्स, जिंगल बैल्स
जिंगल आल दा वे
ओ वट फन इट इस टू राइड
इन अ वन हॉर्सओपन स्लेई

अ डे और टू अगो
आई थॉट आईड टेक अ राइड
एंड सून मिस फैनी ब्राइट
वाज़ सीटेड बाय माय साइड
दा हॉर्स वाज़ लीन एंड लैंक
मिस्फोरच्यून सीम्ड हिज़ लौट
वी गोट इनटू अ ड्रिफटीड बैंक
एंड दैन वी गोट अप्सौट

ओ, जिंगल बैल्स, जिंगल बैल्स
जिंगल आल दा वे
ओ वट फन इट इस टू राइड
इन अ वन हॉर्सओपन स्लेई
ओ, जिंगल बैल्स, जिंगल बैल्स
जिंगल आल दा वे
ओ वट फन इट इस टू राइड
इन अ वन हॉर्सओपन स्लेई.