menu-icon
India Daily

Children’s Day 2025: बच्चों को घुमाने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 7 जगहें, कम पैसों में होगी भरपूर मस्ती!

हर साल 14 नवंबर को भारत में पंडित नेहरू के बच्चों के प्रति प्रेम के सम्मान में बाल दिवस मनाया जाता है. इस दिन पेरेंट्स बच्चों को मस्ती और सीख से भरी आउटिंग पर ले जाते हैं. दिल्ली में कई जगहें हैं जहां बच्चे कम खर्च में मजा ले सकते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Children’s Day 2025 India Daily

नई दिल्ली:  हर साल 14 नवंबर को भारत पंडित जवाहरलाल नेहरू के बच्चों के प्रति प्रेम और स्नेह के सम्मान में बाल दिवस मनाता है. इस खास दिन पर, माता-पिता अक्सर अपने बच्चों को मौज-मस्ती, सीखने और रोजमर्रा की जिंदगी से ब्रेक लेने के लिए बाहर ले जाने की योजना बनाते हैं.  अगर आप दिल्ली में हैं, तो ऐसी कई शानदार जगहें हैं जहां आपके बच्चे बिना ज्यादा पैसे खर्च किए आनंद ले सकते हैं, घूम सकते हैं और सीख सकते हैं. 

नेशनल रेल म्यूजिम

यह उन बच्चों के लिए सबसे दिलचस्प जगहों में से एक है जिन्हें रेलगाड़ियां पसंद हैं. इस म्यूजिम में पुराने इंजन, लोकोमोटिव और रेल के डिब्बे प्रदर्शित हैं जो भारत के रेलवे इतिहास की कहानी बयां करते हैं. बच्चे खास तौर पर टॉय ट्रेन की सवारी का आनंद लेते हैं जो उन्हें म्यूजिम के चारों ओर घुमाती है. 

म्यूजिम और इल्यूजन

मस्ती और सीखने का एक बेहतरीन मिश्रण! यह म्यूजिम दृश्य ट्रिक्स और मन को झकझोर देने वाले भ्रमों से भरा है जिनका बच्चों और बड़ों दोनों को आनंद आता है. यह मजेदार और रचनात्मक तस्वीरें लेने के लिए भी एक बेहतरीन जगह है.

वेस्ट टू वंडर पार्क

यहां, बच्चे दुनिया के सात अजूबों को देख सकते हैं जो पूरी तरह से कबाड़ और बेकार सामग्री से बने हैं. बच्चों को रीसाइक्लिंग और रचनात्मकता सिखाने का यह एक अच्छा तरीका है. यहां जाकर एफिल टॉवर और ताजमहल की प्रतिकृतियां जरूर देखने लायक हैं. 

नेहरू प्लेनेटेरियम

अगर आपके बच्चे को तारों, ग्रहों और सौरमंडल के बारे में जानने की उत्सुकता है, तो यह जगह आपके लिए बिलकुल सही है. प्लेनेटेरियम में अंतरिक्ष के बारे में शैक्षिक कार्यक्रम दिखाए जाते हैं जो विज्ञान सीखने को बेहद मजेदार बनाते हैं.

इंडिया गेट

इंडिया गेट दिल्ली के सबसे फेमस पिकनिक स्थलों में से एक है. मेमोरियल के पास स्थित चिल्ड्रन पार्क पारिवारिक सैर के लिए एकदम सही है. बच्चे खेल सकते हैं, दौड़ सकते हैं और नाश्ते का आनंद ले सकते हैं जबकि माता-पिता घास पर आराम कर सकते हैं.

लोधी गार्डन

90 एकड़ में फैला यह हरा-भरा और शांत पार्क प्रकृति और इतिहास का संगम है. इसमें खूबसूरत बगीचे और सिकंदर लोदी का मकबरा जैसे प्राचीन स्मारक हैं जो पिकनिक और पारिवारिक सैर के लिए आदर्श हैं.

डियर पार्क

हौज खास विलेज में स्थित, यह हरा-भरा पार्क हिरणों, बत्तखों और विभिन्न पक्षियों का घर है. यह शहर के हृदय में बच्चों के लिए प्रकृति का अनुभव करने हेतु एक शांतिपूर्ण स्थान है.