Bhai Dooj 2025 Gift Ideas: भाई दूज का खूबसूरत त्योहार इस साल 23 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. यह खास दिन भाई-बहन के बीच के मजबूत रिश्ते का जश्न मनाता है. हालांकि भाई-बहन अक्सर एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते और चिढ़ाते हैं, फिर भी वे एक-दूसरे की बहुत परवाह करते हैं, मुश्किल समय में एक-दूसरे का साथ देते हैं और साथ मिलकर खुशियां मनाते हैं.
भाई दूज पर, बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. बदले में, भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वादा करते हैं और हां, उन्हें अनमोल उपहारों से सरप्राइज भी देते हैं! अगर आप इस साल अपनी बहन को और भी खास महसूस कराने के लिए आइडियाज ढूंढ रहे हैं, तो ये रहे 5 ट्रेंडी और सार्थक उपहार विकल्प जो जरूर उसका दिन बना देंगे
अगर आपका बजट इजाज़त देता है, तो एक खूबसूरत चांदी या सोने का पेंडेंट एक बहुत ही बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. हर बार जब आपकी बहन इसे पहनेगी, तो उसे आपका यह प्यारा सा उपहार याद रहेगा. आप दिल के आकार के, गोल या कस्टम-डिजाइन किए हुए पेंडेंट भी चुन सकते हैं. ये स्टोर्स और ऑनलाइन, दोनों जगह उपलब्ध हैं और इनमें कई बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं.
ज्यादातर लड़कियों को स्किनकेयर बहुत पसंद होता है. आप उन्हें किसी भरोसेमंद ब्रांड का प्रीमियम स्किनकेयर हैम्पर गिफ्ट कर सकते हैं. इससे उन्हें लाड़-प्यार और सराहना का एहसास होगा.
अगर आपकी बहन खाने की शौकीन हैं तो चॉकलेट और स्नैक्स हैम्पर भाई दूज के लिए एक बेहतरीन उपहार है. यह न केवल बजट में है, बल्कि आप इसे उसकी पसंदीदा चीजों के अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते हैं. चाहे उसे डार्क चॉकलेट पसंद हो या मसालेदार स्नैक्स, यह उपहार निश्चित रूप से उसके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान लाएगा.
अगर आपकी बहन को एक्सेसरीज पसंद हैं या वह फिटनेस में इंटरेस्ट रखती है, तो स्मार्टवॉच एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है. आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन कई ऑप्शन मिलेंगे, जिनकी शुरुआती कीमत सिर्फ ₹1000 से शुरू होती है. यह एक स्टाइलिश और व्यावहारिक उपहार है जिसे वह रोजाना इस्तेमाल कर सकती है.
लड़कियों को प्यारी और अनोखी चीजें पसंद होती हैं. एक शानदार सिपर बोतल या उसके नाम या किसी मजेदार उद्धरण वाला कस्टमाइज्ड कॉफी मग एक बेहतरीन उपहार है. यह ट्रेंडी, बजट-फ्रेंडली और बेहद उपयोगी है स्कूल, कॉलेज या काम के लिए बिल्कुल सही.